उरई, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के मुख्यालय उरई कोतवाली में शुक्रवार रात हुए बवाल और आगजनी की घटना में शामिल सट्टा माफिया कहे जाने वाले मुख्य आरोपी माजिद की अवैध संपत्ति पर जिला प्रशासन ने शनिवार के बाद रविवार को भी बुलडोजर चलाकर कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान आरोपित के शानदार फार्महाउस को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया।
उरई कोतवाली क्षेत्र के शताब्दी ट्रेवल्स एजेंसी के कार्यालय से शुक्रवार की रात शुरू हुए बवाल और आगजानी मामले में पुलिस व प्रशासन की
कार्रवाई जारी है। मामले में आरोपित माजिद और उसके साथियों ने एजेंसी में मौजूद एक कपल का वीडियो बनाने की कोशिश की। जब कपल ने इसका विरोध किया तो उनकी सरेआम मारपीट कर दी थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और इलाके में बवाल शुरू हो गया। इस दौरान दो बाइकों में आग लगा दी गई। पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए आरोपित माजिद की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई का निर्णय लिया। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने उरई के जेल रोड इलाके में आरोपित के निवास पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति के हिस्सों को गिराया गया। कार्रवाई की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने आरोपित के फार्महाउस पर आज बुलडोजर चलाया। टीम ने फार्महाउस में मौजूद आरोपित की कार, बाइक और अन्य कीमती सामान को जब्त कर लिया और पूरी इमारत को ढहा कर नेस्तनाबूत कर दिया। प्रशासन ने दूसरे दिन की कार्यवाही में 20 लाख रुपये की संपत्ति को कब्जे में ले लिया है।
इस कार्रवाई पर उरई विकास प्राधिकरण के सचिव परमानंद यादव ने कहा कि घटना के आरोपित माजिद की सभी अवैध संपत्तियों को चिन्हित किया गया है और उन पर कार्रवाई जारी है। प्रशासन की यह कार्रवाई कानून तोड़ने वालों के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश है कि उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी निगाहें अब अन्य आरोपिताें की तलाश में हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
क्या आपका आधार कार्ड असली है? घर बैठे मोबाइल से मिनटों में करें चेक!
Lokah Chapter 1: Chandra का अंत और रहस्यमय पात्रों की कहानी
अपनी` जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
हरियाणा में 4 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट! सावधान रहें, ये है मौसम विभाग की चेतावनी
यमुना का जलस्तर बना मुसीबत, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, कई रास्तों पर भारी जाम