– प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी को मिलेगा राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान
भोपाल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh शासन, संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन खंडवा के सहयोग से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के पुण्य स्मरण अवसर पर राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस दो दिवसीय समारोह में आज राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण से सुविख्यात गीतकार प्रसून जोशी को अलंकृत किया जाएगा.
संस्कृति संचालक एनपी नामदेव ने बताया कि यह कार्यक्रम रात 8ः30 बजे से प्रारंभ होगा. समारोह में मुख्य अतिथि Chief Minister डॉ. मोहन यादव की वर्चुअली उपस्थिति में किशोर कुमार सम्मान प्रदान किया जाएगा. कार्यक्रम में जनजातीय कार्यमंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक नारायण सिंह पटेल, कंचन मुकेश तन्वे एवं विछाया गोविंद मोरे की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. अलंकरण के बाद मुम्बई के हेमंत कुमार म्यूजिकल ग्रुप, द्वारा किशोर कुमार के गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा.
नेमा जगत के 27 दिग्गजों का अब तक हुआ सम्मान
संस्कृति संचालक नामदेव ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा महान गायक कलाकार किशोर कुमार की स्मृति में यह सम्मान वर्ष 1997 से लगातार प्रदान किया जा रहा है. अब तक 27 विभूतियों को इस सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है. इसके अंतर्गत सम्मान स्वरूप 5 लाख रुपये की कर मुक्त राशि एवं सम्मान पट्टिका प्रदान की जाती है. यह सम्मान अभिनय, पटकथा लेखन, गीत लेखन एवं निर्देशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है. 1997-1998 से अब तक 7-7 निर्देशकों, अभिनेताओं, पटकथाकारों को सम्मान प्रदान किया जा चुका है. वर्ष 2024-25 का किशोर कुमार सम्मान गीत लेखक प्रसून जोशी को प्रदान किया जाएगा. प्रसून जोशी 28वें किशोर कुमार सम्मान से सम्मानित होने वाले 7वें गीतकार होंगे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दहेज लोभी दूल्हे ने शादी में बुलेट की` मांग, यही गलती पड़ी भारी, दुल्हन ने दी ऐसी सज़ा जिसे वो जिंदगी भर रखेगा याद…
प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद छलका रविंद्र जडेजा का दर्द, कह दी ऐसी बात, लगी होगी टीम मैनेजमेंट को मिर्ची!
'थामा' के रिलीज से पहले साईं बाबा के चरणों में पहुंचे रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना, सिर झुकाकर लिया आशीर्वाद
BB19: अमल का फरहाना से गंदा झगड़ा, गौरव ने ग्रुप मजबूत करने को कहा तो अशनूर बोलीं- उनके हिसाब से नहीं चलूंगी
JLF 2026: गुलाबी नगरी में सजेगा लेखक, विचारक, कलाकारों का महाकुंभ, 15 से 19 जनवरी तक होगा JLF का आयोजन