गुरुग्राम, 19 अप्रैल . ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआई-पीकेएल) में शनिवार को महिला मुकाबलों की धमाकेदार शुरुआत हुई, जिसमें तेलुगु चीता, पंजाबी टाइग्रेस और तमिल लायनेस ने शानदार जीत दर्ज कर दर्शकों का दिल जीत लिया. शुक्रवार को पुरुष वर्ग के मुकाबलों के साथ लीग का आगाज हुआ था.
13 दिनों तक चलने वाली यह लीग गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के मल्टीपर्ज़ हॉल में आयोजित की जा रही है, जिसका फाइनल 30 अप्रैल को खेला जाएगा. पहली बार अंतरराष्ट्रीय और भारतीय महिला कबड्डी खिलाड़ी एक साथ इस स्तर पर खेल रही हैं, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया है.
पहला मुकाबला:
तेलुगु चीता ने मराठी फाल्कन को 42-28 से मात दी. मैच में चीता की ओर से 24 रेड पॉइंट, दो सुपर रेड और छह ऑलआउट पॉइंट लिए गए. मराठी टीम ने तीन सुपर टैकल के जरिये वापसी की कोशिश की, लेकिन उनकी रेडिंग कमजोर रही. तेलुगु की संतुलित रणनीति और दमदार डिफेंस ने उन्हें आसान जीत दिलाई.
दूसरा मुकाबला:
पंजाबी टाइग्रेस ने भोजपुरी लेपर्डेस को 41-21 से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. टाइग्रेस ने 22 रेड और 13 टैकल पॉइंट के साथ छह ऑलआउट लेते हुए दोनों ओर से दबदबा बनाया. भोजपुरी टीम केवल 12 रेड पॉइंट ही हासिल कर सकी और मुकाबले में पीछे रह गई.
तीसरा मुकाबला:
तमिल लायनेस ने हरियाणवी ईगल्स को 44-18 से करारी शिकस्त दी. तमिल टीम ने 24 रेड और 14 टैकल पॉइंट जुटाए और छह ऑलआउट के साथ पूरी तरह हावी रही. हरियाणवी टीम ने दो सुपर टैकल किए, लेकिन तमिल टीम के जबरदस्त समन्वय और रणनीति के सामने टिक नहीं सकी.
इस लीग में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, पुरुष वर्ग में मराठी वल्चर, भोजपुरी लेपर्ड, तेलुगु पैंथर्स, तमिल लायन्स, पंजाबी टाइगर्स और हरियाणवी शार्क्स शामिल हैं. जबकि महिला वर्ग में मराठी फाल्कन, भोजपुरी लेपर्डेस, तेलुगु चीता, तमिल लायनेस, पंजाबी टाइग्रेस और हरियाणवी ईगल्स मैदान में हैं.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
फॉलोअर्स बढ़ाने की सनक में बदमाशों ने युवक को बेल्ट से पीटा, युवक बेहोश
युवक की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर झारखंड में सियासी बवाल, झामुमो ने की सांसदी खत्म करने की मांग
ब्राह्मण रक्षा मंच ने उठाई 'फुले' फिल्म को बैन करने की मांग
वक्फ कानून पर अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस को घेरा, सांप्रदायिक रंग देने का लगाया आरोप