पटना, 19 अप्रैल . उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार यात्रा से 5 दिन पहले चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) में बिहार के
मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान करने के लिए केन्द्र सरकार से 2102.24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को पहली किस्त के रूप में जारी करने की मंजूरी मिल गई. कुल 21022476.000 रुपये की राशि विभिन्न श्रेणियों के मजदूरों के बीच बीच वितरित की जाएगी.
सम्राट चौधरी ने इसके लिए मनरेगा मजदूरों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस राशि का भुगतान जल्द किया जाएगा. इस वर्ष 1 करोड़ 36 लाख 72 हजार 933 परिवार मनरेगा में पंजीकृत हैंं.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहायता मिलने से मनरेगा मजदूर के रूप में काम करने वाले एससी मजदूरों के लिए 411,47,57,000 रुपये, एसटी के लिए 43,89,00,000 रुपये और अन्य वर्ग के श्रमिकों के 1646,88,18,000 रुपये का भुगतान होगा. उन्हाेंने कहा कि केंद्रीय अनुदान मिलने से मनरेगा मजदूरों का बकाया भी चुकाया जाएगा.
—————
/ चंदा कुमारी
You may also like
जम्मू-कश्मीर : वक्फ बिल पर महबूबा ने की भाजपा सरकार की आलोचना, धार्मिक भावनाओं पर बताया हमला
जम्मू-कश्मीर : रामबन के निकट एनएच 44 पर फंसे लोगों की भारतीय सेना ने की सहायता
जीपीएस युक्त वाटर टैंकर को हरी झंडी दिखाने पर 'आप' का भाजपा पर तंज, 2015 में केजरीवाल ने ही लगवाए थे जीपीएस
टाउन हॉल, पुराना पुलिस व होमगार्ड मुख्यालय व जलेब चौक को लेकर पूर्व राजपरिवार के दावे खारिज, सरकार की सम्पत्ति मानी
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया : जयराम ठाकुर