उदयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News). उदयपुर के भुवाणा स्थित आरडीएक्स क्लब एंड बार में हुई मारपीट की घटना तूल पकड़ने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. मामले में लापरवाही बरतने पर सुखेर थाना पुलिस के एएसआई सुनील बिश्नोई को हटाकर डीएसपी ऑफिस वेस्ट में अटैच कर दिया गया है. साथ ही एसपी योगेश गोयल ने उनसे जवाब-तलब करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है.
एसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सुखेर थाना पुलिस ने क्लब प्रबंधन और बाउंसर्स के खिलाफ अश्लीलता परोसने व मारपीट का मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी-
क्लब मैनेजर मुकेश सिंह (राजसमंद)
-
बाउंसर लोकेश कुमार प्रजापत (ब्यावर)
-
पंकज पूर्बिया (प्रतापनगर)
-
विश्वजीत सिंह (नागा नगरी)
-
धर्मेंद्र सिंह (कर्नाटक)
घटना बुधवार तड़के करीब 3 बजे की है. दिल्ली से आए कुछ युवक अपने मित्र कमलेश पालीवाल (भुवाणा, मानसरोवर निवासी) के साथ क्लब में मौजूद थे. रात 2:30 बजे बाहर निकलते समय लिफ्ट में प्रवेश को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान क्लब मैनेजर और बाउंसरों ने युवकों को घेरकर लात-घूंसों से हमला कर दिया.
जब पीड़ित रिपोर्ट लिखवाने सुखेर थाने पहुंचे, तब ड्यूटी ऑफिसर एएसआई सुनील बिश्नोई मौजूद थे. आरोप है कि उन्होंने पीड़ितों की शिकायत को नजरअंदाज किया और केवल तीन युवकों को पाबंद किया. बाद में मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 20 सितंबर 2025 : लाभदायक डील मिलने से आज आपको खुशी मिलेगी
आपातकालः …जब बर्बरता भी पानी मांगने को विवश हो गई थी
बेटे की जान की भीख मांगती रही मां, पर मामाओं का दिल न पसीजा, मासूम भांजे ने तोड़ा दम!
मकराना में दशहरे के अवसर पर तैयार हो रहा 75 फुट ऊंचा रावण का भव्य पुतला, हाथी पर सवार होगा रावण
मांग भरने से पहले ऐसे` करें असली सिंदूर की पहचान, नकली सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान