Next Story
Newszop

धमतरी जिले में होगा 5000 पौधा रोपण का रोपण

Send Push

image

धमतरी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष चलाए जाने वाले वृक्षारोपण अभियान के तहत इस वर्ष धमतरी जिले में 5000 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। अब तक जिले में लगभग 3000 पौधारोपण किया जा चुका है।

जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बुधवार काे बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा हरित सरोवर, तरु पुत्र, तरु मित्र एवं वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत देशभर में लाखों पौधे लगाए जाते हैं और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया जाता है। इसी क्रम में जिले के पांचों ब्लॉकों में फलदार, फूलदार, छायादार, औषधीय एवं देव वृक्ष जैसे पीपल, बरगद, नीम, तुलसी, आंवला, अशोक, चंदन, जाम, मुनगा, पपीता सहित उपयोगी पौधों का रोपण किया जा रहा है।

अब तक धमतरी ब्लॉक में 550, कुरुद में 650, मगरलोड में 550, नगरी में 600 और भखारा ब्लॉक में 650 पौधे लगाए गए हैं। इनमें गुजरा, जुनवानी, कुरमातराई, आमदी, दानीटोला, भोथापारा, खैरा, मौरी खुर्द, करेली बड़ी, हरदी, छिपली, कपालफोड़ी, नगरी, गट्टासिली, फरसिया, सांकरा, तर्रागोंदी, बोरझरा, सिलघट, हंचलपुर, सिलीडीह, भेंडरा, मधुबन कुण्डेल और मुजगहन प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इस अभियान में जिलेभर के गायत्री परिवार परिजन सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं और पौधों की सुरक्षा का भी जिम्मा उठा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now