अंबिकापुर/एमसीबी, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. जिले में कुल 1,15,481 राशन कार्ड प्रचलन में हैं जिनमें 3,63,327 सदस्य पंजीकृत हैं. इनमें से अब तक 3,03,439 सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है, जबकि 59,888 सदस्यों का ई-केवाईसी शेष है. शासन के निर्देशानुसार इन सभी शेष सदस्यों का ई-केवाईसी 15 अक्टूबर तक हर हाल में किया जाना जरूरी है. निर्धारित समय सीमा तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले सदस्य राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ से वंचित हो सकते हैं.
निर्देशों के अनुसार 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का ई-केवाईसी करवाने की आवश्यकता नहीं है. प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए शासन ने “मेरा ईकेवाईसी” मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से हितग्राही केवल अपना चेहरा स्कैन करके घर बैठे ई-केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं. इसके लिए किसी पीडीएस दुकान में जाने की आवश्यकता नहीं है. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
ई-केवाईसी प्रक्रिया आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन पर आधारित है. इसके लिए मोबाइल में “मेरा ईकेवाईसी” और “आधार फेस आरडी” दोनों एप इंस्टॉल करना आवश्यक है. एप खोलने के बाद राज्य का चयन, लोकेशन वेरीफिकेशन, आधार नंबर दर्ज करने और ओटीपी सबमिट करने के पश्चात राशन कार्ड से जुड़े विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे. इसके बाद फेस ई-केवाईसी विकल्प चुनकर कैमरे के माध्यम से चेहरा प्रमाणीकरण करना होगा. सफल प्रमाणीकरण के बाद स्क्रीन पर “ईकेवाईसी रजिस्टर्ड सक्सेसफुली” का संदेश तारीख और समय सहित प्रदर्शित हो जाएगा.
शासन ने स्पष्ट किया है कि तय समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी नहीं होने की स्थिति में संबंधित सदस्य खाद्य सुरक्षा योजना से मिलने वाले सभी लाभों से वंचित हो जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
Shocking: 15 साल की लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर 18 महीने तक बार बार रेप, फिल्म में काम दिलाने का लालच
भारत बनाम वेस्टइंडीज : फैंस को उम्मीद, मुकाबले के तीसरे ही दिन जीत दर्ज करेगी टीम इंडिया
Rajasthan: गृहमंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को आएंगे जयपुर, करेंगे इस खास काम की...
भूमध्यसागर से कॉकस तक... तुर्की के करीब भारतीय नौसेना बार बार भेज रही युद्धपोत, ये तीन देश कैसे कर रहे भारत की मदद?
Akshaya Navami 2025 : इस दिन बन रहा है खास योग, मां लक्ष्मी और विष्णु की पूजा से बरसेगा धन