भोपाल, 20 अप्रैल . राजधानी भोपाल में 14 वर्षीय किशोरी द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मां की डांट से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है. हालांकि मौके से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गांधी नगर इलाके की है. यहां विकास नगर में रहने वाली रुपाली सोनी (14) पुत्री शंकर सोनी ने इसी साल दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी. रुपाली परिवार की इकलौती बेटी थी. बताया गया कि वह फोन पर अधिक समय बिताती थी, जिसे लेकर मां उसे अक्सर डांट दिया करती थी. शुक्रवार दोपहर को भी मां ने उसे डांटा था. मृतका के फूफा श्याम कुमार सोनी ने बताया कि मां की फटकार से नाराज होकर भतीजी ने घर में रखी चूहामार दवा खा ली थी. उसे उल्टियां करता देख पिता और मां उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां आज रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि परिजनों के डिटेल बयान अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं. लड़की के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. लिहाजा आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है. रविवार की दोपहर को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
शमी के पौधे के आस-पास भूलकर भी न रखें ये 3 चीज, वरना रातों-रात बन जाएंगे कंगाल.. धन की होगी हानि ∘∘
यमराज का घर है सौरमंडल का ये ग्रह, सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में लगते हैं 48 साल ∘∘
Chanakya Niti: जो लोग नहीं मानते चाणक्य की ये बातें. उसके घर में आती है दरिद्रता, फिर परिवार हो जाता तबाह ∘∘
दैनिक राशिफल : 21 अप्रैल, रविवार का दिन इन राशियों के रहेगा सुखद…
टीकमगढ़ में सड़क पर नाची मौत; अनियंत्रित SUV ने दो बाइक को रौंदा, परिवार खत्म, 4 की मौत, कार ड्राइवर फरार