– Indian हॉकी के 100 वर्षों के जश्न में हॉकी इंडिया ने शुरू की विशेष श्रृंखला
– स्वर्णिम इतिहास रचने वाले दिग्गजों को किया जाएगा याद
New Delhi, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . हॉकी इंडिया ने आज Indian हॉकी के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक कुंवर दिग्विजय सिंह ‘बाबू’ को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने अपने अद्भुत खेल कौशल, नेतृत्व और दृष्टि से भारत की हॉकी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. ‘बाबू’ न केवल मैदान पर अपनी कलात्मक ड्रिब्लिंग और सटीक पासिंग के लिए जाने जाते थे, बल्कि उन्हें ‘मेजर ध्यानचंद’ का उत्तराधिकारी भी कहा जाता था, जिन्होंने भारत की स्वर्णिम परंपरा को आगे बढ़ाया.
Uttar Pradesh के बाराबंकी में 1922 में जन्मे के.डी. सिंह ने लखनऊ में कॉलेज स्तर से हॉकी की शुरुआत की. जल्द ही उन्होंने Uttar Pradesh की टीम से राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. वर्ष 1947 में पूर्वी अफ्रीका दौरे पर उन्होंने मेजर ध्यानचंद के साथ खेलते हुए 70 गोल दागकर सबको चौंका दिया था.
1948 लंदन ओलंपिक में उन्होंने Indian टीम के उपCaptain के रूप में पदार्पण किया और स्वतंत्र भारत को उसका पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. फाइनल में भारत ने ब्रिटेन को 4-0 से हराया था. इसके बाद 1952 हेलसिंकी ओलंपिक में के.डी. सिंह ने Captain के रूप में भारत का नेतृत्व किया और नीदरलैंड्स को 6-1 से हराकर लगातार दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया.
उनकी अद्वितीय उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें 1953 में अमेरिका का “हेल्म्स ट्रॉफी” प्रदान किया गया, यह सम्मान पाने वाले वे पहले Indian थे. उसी वर्ष उन्हें एशिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया और बाद में 1958 में पद्म से भी सम्मानित किया गया.
खेल जीवन के बाद भी उन्होंने Indian हॉकी को नई दिशा देने का कार्य जारी रखा. 1972 म्यूनिख ओलंपिक में वे मुख्य कोच रहे, जहां भारत ने कांस्य पदक जीता. साथ ही, उन्होंने लखनऊ और मेरठ में खेल छात्रावास स्थापित किए, ग्रामीण स्तर पर टूर्नामेंट आयोजित किए और युवा खिलाड़ियों के भोजन व रहने की व्यवस्था तक की.
के.डी. सिंह जैसे महान खिलाड़ियों ने Indian हॉकी की उस नींव को मजबूत किया, जिस पर आज भी देश की खेल परंपरा गर्व से खड़ी है. हॉकी इंडिया आने वाले दिनों में ऐसे ही और दिग्गज खिलाड़ियों की कहानियां साझा करेगा, जिन्होंने भारत को विश्व खेल मानचित्र पर स्वर्णाक्षरों में अंकित किया.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
 - Mokama Election: मोकामा में दुलारचंद यादव के मर्डर के बाद उबली सियासत, कभी लालू का था खास करीबी
 - उपराज्यपाल सिन्हा ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
 - इतिहास के पन्नों में 01 नवंबर : भारत में राज्यों के गठन और पुनर्गठन का ऐतिहासिक दिन
 - होटलˈ के कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒
 - WhatsApp ने जोड़ा पासकी एन्क्रिप्शन फीचर, अब Google Drive और iCloud बैकअप होंगे और भी सुरक्षित





