झुंझुनू, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . झुंझुनू जिले में एक हार्डवेयर की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से व्यापारी जिंदा जल गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि लोहे का शटर 60 फीट और दुकानदार 20 फीट दूर जाकर गिरा. मंगलवार देर रात खेतड़ी में हुई इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. थाना अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि घटना निजामपुर मोड पर रात 2 बजे की है. हादसे में दुकान के अंदर सो रहे व्यापारी की मौत हो गई. धमाके के कारण पूरी दुकान भरभराकर गिर गई. पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को व्यापारी शंकर सैनी (28) दुकान से करीब 20 फीट दूर मिला. हॉस्पिटल में उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. आशंका है कि व्यापारी की मौत दुकान में ही हो गई थी. दुकान के पास रहने वाले नरेंद्र सैनी ने बताया कि रात 2 बजे एक तेज धमाके से पूरी कॉलोनी दहल गई. बाहर आकर देखा तो गली के बाहर स्थित हार्डवेयर की दुकान से आग की लपटें उठ रहीं थी. धमका इतना तेज था कि आसपास की दुकान के कांच टूट गए. दुकान का शटर 60 फीट दूर होटल के पास जाकर गिरा.
पुलिस ने बताया कि आशंका है कि धमाके के बाद आग दुकान में रखे पेंट या थिनर के कारण आग ज्यादा तेज हो गई. हार्डवेयर शॉप में फैली आग की चपेट में एक बुक शॉप भी आ गई. उसमें भी काफी नुकसान हुआ है. थाना अधिकारी ने बताया कि शव को खेतड़ी के अजीत अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश
You may also like

प्रेम प्रसंग के बाद ब्लैकमेल करने लगी, सलीम पर महिला की हत्या का आरोप... अमरोहा कांड में बड़ा खुलासा

क्या है Dolby Vision और Dolby Atmos, जिनका नाम आते ही TV हो जाते हैं महंगे?

बीएपीएस के 'मिशन राजीपो' के तहत 40,000 छात्रों ने संस्कृत को संस्कार में बदला

टी20 सीरीज: इब्राहिम जादरान का अर्धशतक, अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दिया 181 रन का लक्ष्य

अंडर-कंस्ट्रक्शन vs रेडी-टू-मूव: जानिए कौन सा घर है आपके लिए सही ऑप्शंस





