लोहरदगा, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . फ्रेंडशिप क्लब की ओर से Saturday को किस्को चौक के समीप वर्षों से अधूरे पडे किस्को से लोहरदगा मुख्य पथ निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन के खिलाफ फ्रेंडशिप क्लब की ओर से क्लब के मुख्य संरक्षक पूर्व सैनिक रामपाल उरांव के नेतृत्व में सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
मौके पर रामपाल ने कहा कि जल्द से जल्द पथ निर्माण विभाग इसे संज्ञान में लेकर अधूरी सडक को जल्द बनावाए. साथ ही सडक के बडे गड्ढों की मरम्मति भी विभाग कराए. उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सडकी की समतलीकरण करने की बात कही.
वहीं मौके पर विरोध करनेवाले युवकों ने कहा कि किस्को से लोहरदगा तक सड़क गड्डों से भरा पड़ा है. जिसके कारण आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. इससे अबतक कई लोगों की Road Accident हो चुकी है जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं|
बारिश होने के कारण गड्डों में पानी भरने से परेशानी और अधिक बढ गई है. गड्डों में बारीश का पानी भरने के कारण वाहन चालकों को इन गड्डों का पता नहीं चलता है. इससे आये दिन बडी दुघटनाएं होती रहती हैं. युवकों ने कहा कि अब तक लगभग पिछले एक वर्ष में 10 से अधिक लोगों की Road Accident में गंभीर चोटें आयी हैं. इसमें से कई लोगों की मौत भी हो गई है.
मौके पर फ्रेंडशिप क्लब के अध्यक्ष असलम अंसारी, फिरोज अंसारी, मोइन अंसारी, जलेश्वर उरांव, गोविंद सिंह, एजाज अंसारी, अजय उरांव, एजाज अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! ड्रेस भत्ते में हुआ ये बदलाव, जानें पूरी डिटेल
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में` किया सौदा और… बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
Free Scooty Yojana 2025: क्या आप भी पा सकते हैं मुफ्त स्कूटी? अभी चेक करें अपनी पात्रता!
Swift, Baleno से लेकर Ertiga, Fronx तक, गाडियों की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने बढ़ाया प्रोडक्शन
संडे ऑन साइकिल : विश्व शिक्षक दिवस पर खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया फिटनेस का संदेश