नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय शूटिंग जोड़ी सुरुचि सिंह और सौरभ चौधरी ने बुधवार को कजाकिस्तान के श्यामकेंट में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। दोनों क्वालिफिकेशन में 578 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे और स्वर्ण पदक के लिए हुए मुकाबले में तीन अंकों से पिछड़ गए थे। सुरुचि ने दोनों में बेहतर प्रदर्शन किया और 292 अंक बटोरे, जिसमें एक परफेक्ट फर्स्ट सीरीज भी शामिल थी।
दूसरी ओर, सौरभ ने 286 अंक बनाए। पहले कांस्य पदक मुकाबले में इस जोड़ी का सामना चीनी ताइपे की लियू हेंग-यू और ह्सिह शियांग-चेन की जोड़ी से हुआ। अंतत, भारतीय जोड़ी ने 17-9 के स्कोर के साथ आसानी से जीत हासिल की।
ईरान की हनीयेह रोस्तमियान और वाहिद गोलखंडन ने दूसरा कांस्य पदक जीता, जबकि दक्षिण कोरिया ने चीन के खिलाफ स्वर्ण पदक मुकाबले में जीत हासिल की।
————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
नदी के पानी पर चलती दिखी महिला तो पूजने लगे सारेˈ लोग सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर
काली गुंजा: तांत्रिक उपायों में शक्तिशाली वस्तु
चाणक्य नीति: महिलाओं के स्वभाव का पता लगाने के तरीके
रोजाना 2 कप चकोतरा का करे सेवन और सिर्फ 14 दिनˈ में पाएं फ्लैट टमी, ये अद्भुत परिणाम देता है जरूर अपनाएँ
मेष, कर्क और कन्या समेत इन 5 राशियों पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा, एक क्लिक में पढ़े सभी 12 राशियों का भविष्यफल