– कलेक्टर मदद के लिये मौके पर पहुँचीं
ग्वालियर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उपनगर ग्वालियर में चार शहर का नाका स्थित रंगयाना मोहल्ले मे सोमवार के अपरान्ह में एक पुराना मकान अचानक गिर गया। इस घटना मे तीन लोग मलबे मे दब गए। इनमे से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये जिला प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर रुचिका चौहान, अपर आयुक्त नगर निगम प्रदीप तोमर, एसडीएम नरेंद्र बाबू यादव सहित जिला प्रशासन की टीम मदद के लिये मौके पर पहुँची।
मकान गिरने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और नगर निगम का मदाखलत दस्ता भी मौके पर पहुँच गया। इस दल ने मलबे मे दबे लोगो को बाहर निकाला। इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है एवं उसके पिता व बेटी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर ने घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावित परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत जल्द से जल्द आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
South African दिग्गज ने लिया यू टर्न, संन्यास लेने के दो साल बाद की अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी
Fermented Drinks for Gut Health : पेट को स्वस्थ और शरीर को ताकतवर बनाने का आसान तरीका!
VI अपने इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को दे रहा भरपूर डेटा, डेली डेटा के साथ पाएं 50GB एक्स्ट्रा डेटा, जानें डिटेल्स
सेहत को चुपचाप बिगाड़ रहीं आपकी पानी पीने की आदतें, जानिए एक्सपर्ट की राय
मदर टेरेसा: मानवता की सच्ची सेविका और उनकी प्रेरणादायक कहानी