अगली ख़बर
Newszop

ऋषि मेला: ऋषि दयानंद ने पाखंड और अंधविश्वास का सर्वाधिक विरोध किया

Send Push

image

image

अजमेर, 11 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . महर्षि दयानन्द सरस्वती के 142 वें बलिदान दिवस पर आयोजित ऋषि मेले में वैदिक विद्वान ज्वलंत कुमार शास्त्री ने महर्षि दयानंद सरस्वती के योगदान को बताते हुए कहा कि 200 साल पहले दयानंद सरस्वती ने जन्म लिया और पूरे विश्व को वेद का सत्य मार्ग दिखाया. महर्षि दयानंद ने तर्क करना, समाज में फैले अंधविश्वास और पाखंड का विरोध करना सिखाते हुए सती प्रथा का विरोध कर स्त्रियों को उनका अधिकार दिलाया.

दूसरे दिन Saturday को अथर्ववेद के मन्त्रों से ऋषि उद्यान की यज्ञशाला गूंजायमान हुई. यजमान परोपकारिणी सभा के मंत्री कन्हैयालाल आर्य सपत्नीक एवं नरवीर चौधरी सपत्नीक रहे.

‘वैदिक दर्शनों और उपनिषदों के संदेश सत्र में डा. राम प्रकाश वर्णी एवं डा. जगदेव विद्यालंकार ने कहा कि योग, न्याय, वैशेषिक, मीमांसा और वेदांत दर्शन में किसी का विरोध नहीं है, बल्कि सभी दर्शन एक दूसरे के पूरक हैं. सत्र का संयोजन आचार्य योगेंद्र याज्ञिक ने किया.

दूसरे सत्र आर्य समाज और युवा जगत, कितना दूर और कितना निकट में युवाओं ने अपने विचारों से आर्यजनों को प्रेरित करते हुए कहा कि आर्य समाज के नवयुवक कैसे धर्म और वेद का प्रचार कर रहे हैं. सत्र में कृतेष पटेल, विशाल चौरसिया, हर्षिता आर्य, महिम तिवारी, ध्रुव परीक्षित, अंकित थापा, कार्तिकेय पाठक, कार्तिक अय्यर, मोहित गौड़, संदीप आर्य ने अपने विचार रखें. गुरुकुल झज्जर के आचार्य विजयपाल अध्यक्ष रहे.

रात्रि सत्र में Indian संविधान कितना Indian , कितना अIndian ’’ विषय पर चर्चा हुई, जिसमें गुरुकुल कांगड़ी के पूर्व कुलपति डा. सुरेंद्र कुमार ने अपने विचार रखें, सत्र की अध्यक्षता सज्जन सिंह कोठारी—पूर्व लोकायुक्त Rajasthan ने की.

वेद कण्ठस्थीकरण प्रतियोगिता

वेद कण्ठस्थीकरण प्रतियोगिता का सस्वर आयोजन किया गया जिसमें ब्र. अमित कुमार ओझा—नवजीवन वेदविद्यालय, ब्रह्मपुर ओडिजा ने अथर्ववेद तथा सु अंजिका—श्रीमती चन्द्रावती कन्या गुरुकुल कासगंज, उ.प्र. ने यजुर्वेद व सामवेद का सस्वर पाठ किया. प्रतियोगिता के परीक्षक आर्श गुरुकुल ऋषि उद्यान के आचार्य सत्यनिष्ठ व संयोजक आचार्य अंकित प्रभाकर रहे.

आर्य वीर दल के द्वारा भव्य व्यायाम प्रदर्शन किया गया जिसमें व्यायाम शिक्षक यतीन्द्र शास्त्री, आर्य वीर दल अजमेर के जिला संचालक विश्वास पारीक , प्रांतीय संचालिका,सरोज मालू, रमा आर्या , प्रणव आर्य , भागचंद आर्य प्रांतीय व्यायाम शिक्षक , सुशील शर्मा , दिनेश आर्य आदि शामिल थे.

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें