बोकारो, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत की युवा मुखिया सपना कुमारी पिछले दो दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता हैं. जानकारी के अनुसार दो अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह में शामिल होने के बाद वे घर लौटी थीं. दोपहर में किसी कार्य से घर से निकलीं, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका.
परिजनों ने पहले रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पति आशीष कुमार ने गोमिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सपना कुमारी 2022 के पंचायत चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को मात्र 19 वोटों से पराजित कर बोकारो जिले की सबसे कम उम्र की मुखिया बनी थीं. वे शुरू से ही कर्मठ, सक्रिय और जनता से जुड़े रहने वाली जनप्रतिनिधि के रूप में जानी जाती हैं. उनके अचानक लापता हो जाने से पूरे पंचायत क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है. कुछ लोग इसे सामान्य गुमशुदगी मान रहे हैं, जबकि कई ग्रामीणों को किसी साजिश या गहरे रहस्य बता रहे हैं. वहीं पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच में जुटी है और आसपास के इलाकों में तलाशी जारी है.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
OPEC+ Output Hike: रूस हो जाता राजी तो भारत को होता बंपर फायदा, कैसे उसका फैसला हमारे नुकसान में बदल गया?
जब बस में सफर कर रहा था` मुर्गा, कंडक्टर ने काट दिया 30 रुपए का टिकट, देखें फिर क्या हुआ
सरकारी बिल्डिंगों को क्या हो रहा, कहीं गिर रही तो कहीं लग रही आग-हाईकोर्ट
हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार का नया गाना 'नागन काली' जल्द आ रहा है!
क्या है युक्ता मुखी की कहानी? जानें, क्यों नहीं चमक पाई बॉलीवुड में!