हरिद्वार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अखिल Indian कायस्थ महासभा के संयोजन में 4 अक्तूबर Saturday से चित्रकूट आश्रम घाट भूपतवाला में दो दिवसीय भगवान चित्रगुप्त कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा में विभिन्न देश भर से श्रद्धालु शामिल होंगे. कथा के दौरान कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.
प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल Indian कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कथा का आयोजन सांस्कृतिक एकता और समाज में कर्तव्यबोध के संदेश को आगे बढ़ाने का सतत प्रयास है. पिछले वर्ष कबीर चौरा आश्रम और परमार्थ आश्रम ऋषिकेश में कथा का आयोजन किया गया था. कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि कायस्थ समाज को जोड़ने वाला एक सांस्कृतिक संगम है. कथा में देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन शाम पांच बजे से घाट पर गंगा आरती एवं धार्मिक अनुष्ठान और शाम 7 बजे सांस्कृतिक और भजन संध्या और 5 अक्टूबर को सवेरे 10 बजे से घाट पर भगवान चित्रगुप्त कथा का आयोजन किया जाएगा.
पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, Uttar Pradesh अध्यक्ष इंद्रसेन श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अनीता सक्सेना, पीयूष निगम, प्रदेश संगठन मंत्री सुशील सक्सेना, हितेंद्र सक्सेना, ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, कमल भट्टनागर, राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सरन आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
प्रेमी की शादी पर तिलमिलाई प्रेमिका दुल्हन` के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक चीखों से गूंजा मंडप
चिकन्स नेक: भारत की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक क्षेत्र
रवींद्र जडेजा के साथ हो गया मजेदार हादसा, अपील के चक्कर में अचानक गिर पड़े मैदान पर; देखिए VIDEO
डेब्यू फिल्म 'विजय' में बिकिनी सीन करते समय मैं पूरी तरह सहज थी, वजह थे यश चोपड़ा : सोनम खान
ओबीसी का हक छीने बिना मिलेगा मराठा को आरक्षण: मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल