फारबिसगंज/अररिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) ।अररिया लोकसभा सांसद प्रदीप कुमार सिंह एवं नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयप्रकाश यादव ने आज संयुक्त रूप से नरपतगंज प्रखंड में करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़कों एवं पुलों का शिलान्यास किया।
यह निर्माण कार्य बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत किया जा रहा है।
शिलान्यास की गई योजनाओं में प्रमुख रूप से—
LO44-PWD रोड से कुजरा टोला (VR-44), लंबाई 2.420 कि.मी. का उच्च स्तरीय आर.सी.सी. पथ निर्माण कार्य
मवेसी हाट से नंदग्राम तक का पथ
LO25 जललिया मोड़ से आर.ई.ओ. रोड गमहरिया (VR-14) तक का मार्ग निर्माण कार्य
इन सड़कों एवं पुलों के निर्माण से क्षेत्र की बड़ी आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही सुगम होगी, व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी और शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी।
इस अवसर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र का चहुँमुखी विकास हमारी प्राथमिकता है। इन सड़कों के बनने से गाँव-गाँव तक विकास की नई राह खुलेगी। अररिया जिला का सांसद होने के नाते समस्त जिला का चहुंमुखी विकास करना मेरा लक्ष्य है, मैं इसे पूरा करके ही आराम करूंगा।
वहीं विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा कि –
हमारे विधानसभा क्षेत्र में सड़क एवं पुलों का जाल बिछाने का काम निरंतर जारी है। जनता को हर सुविधा उपलब्ध कराना ही हमारा संकल्प है।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अजय झा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, जिला परिषद सदस्य किरण कुमारी, सत्यनारायण मंडल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे और सरकार की इस पहल का स्वागत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
दुनिया में बढ़ते संघर्षों के बीच ज्योतिष का रुख़ क्यों करते हैं लोग
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025: डॉ. बिभु आनंद ने स्वस्थ भारत के लिए संतुलित आहार को बताया जरुरी
पंजाब : पटियाला में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से अलर्ट, बाढ़ के खतरे से दहशत
अच्छा` समय आने की 7 निशानियां यदि आपके साथ भी हो रही हैं ऐसी चीजें तो हो जाइए खुश
TVS Motor Sales August 2025: TVS Motor की बिक्री में 30% की छलांग, Apache और Jupiter बने नंबर वन चॉइस