बैतूल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । बैतूल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुभाष आहूजा का 75 वर्ष की आयु में सोमवार की सुबह 3.35 बजे निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा ताप्ती टावर कॉलेज रोड बैतूल से निकलेगी। उनका पार्थिव शरीर शाम साढ़े 4 बजे से भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। इसके बाद बाद उनका अंतिम संस्कार गंज मोक्षधाम में किया जाएगा। उनकी अंत्येष्टि में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर शामिल होंगे। वहीं भारत भारती में चल रहे प्रचारक वर्ग में मौजूद प्रदेश संगठन महामंत्री हीतानंद शर्मा के भी शामिल होने की संभावना है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने जानकारी दी कि जिले के सभी विधायक अंतिम दर्शन में शामिल होंगे।
सुभाष आहूजा का जन्म 30 मार्च 1950 को हुआ था। वह छात्र राजनीति में काफी एक्टिव थे। आहूजा बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री भी रहे है । 1975 में वह मीसा बंदी बने और 19 महीने तक जेल में रहे। आपातकाल हटने के बाद 1977 में उन्होंने बैतूल से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए। उस दौरान वह 27 वर्षीय संसद के युवा सांसद बने थे। वे कोयला सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने जताया शोक
उपमुख्यमंत्रीजगदीश देवड़ा ने पूर्व सांसद सुभाष आहूजा के निधन पर शोक जताया। उन्हाेंने साेशल मीडिया एक्स पर अपने शाेक संदेश में लिखा कि बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारजन को संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शांति।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
सिर्फ ₹3,000 में FASTag Annual Pass! टोल पर फालतू खर्च और झंझट से मिलेगी राहत
हिमाचल में भूकंप की दहशत, धर्मशाला में 3.9 तीव्रता के झटके
मध्य प्रदेश: सीबीएन ने ड्रग्स तस्करी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
SBI होम लोन महंगा: ₹50 लाख के लोन पर EMI में भारी बढ़ोतरी, जानिए पूरा मामला
War 2: पहले सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह गिरा