Next Story
Newszop

राजनाथ सिंह पहुंचे लखनऊ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया स्वागत

Send Push

image

लखनऊ, 18 अप्रैल . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात 10:30 बजे अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह को पुष्प गुच्छ देकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक योगेश शुक्ला, विधायक डॉ नीरज बोरा, प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी और प्रकाश मिश्रा समेत कई नेता मौजूद रहे.

राजनाथ सिंह शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे. इस खेल महाकुंभ में लखनऊ संसदीय क्षेत्र से करीब 2500 युवा खिलाड़ी भाग लेंगे. राजनाथ सिंह के सामने कई स्वदेशी खेलों का प्रदर्शन भी खिलाड़ियों द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर राजनाथ सिंह के हाथों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. भाजपा नेता और लखनऊ के जिला अधिकारी विषक जी ने कार्यक्रम स्थल का शुक्रवार को निरीक्षण किया.

भाजपा महानगर के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद तीन अन्य कार्यक्रम में भी राजनाथ सिंह शामिल होंगे. राजनाथ सिंह 20 अप्रैल को भी लखनऊ में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now