खरगोन, 18 अप्रैल . मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गोगावां नगर में शीतला माता मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएफ (स्पेशल फोर्स) के जवान ने शुक्रवार की शाम ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान ने अपनी सर्विस राइफल की ट्रिगर गर्दन पर रखकर गोली चला दी, जिससे गोली सिर के पार होकर सात फीट ऊपर चद्दर के भी पार हो गई. इससे मौके पर ही जवान की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
आरक्षक मूल रूप से भिंड का निवासी राजकुमार शर्मा वर्तमान में अपने परिवार के साथ इंदौर में निवास कर रहा था, वह फर्स्ट बटालियन की सी कंपनी में तैनात था. अधिकारियों के मुताबिक वह 7 अप्रैल को ही गोगावां में पदस्थ हुआ था. शुक्रवार को जवान राजकुमार गोगावां में शीतला माता मंदिर के सामने स्थित चौकी पर ड्यूटी कर रहा था. शाम पांच बजे जवान महिपाल जाट ड्यूटी पर पहुंचा तभी उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी. वह तत्काल मौके पर पहुंचा, तो जवान राजकुमार का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. घटना के बाद चौकी क्षेत्र को सील कर दिया गया है. एफएसएल टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
जानकारी मिलते ही अधीक्षक धर्मराज मीना मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एएसपी नरेंद्र सिंह रावत, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सुनील मकवाना भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना स्थल से एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. एसपी धर्मराज मीणा ने एफएसएल टीम के साथ लगभग तीन घंटे तक जांच की. उन्होंने मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई. कंपनी कमांडेंट और साथियों से चर्चा की.
एसपी मीणा ने बताया कि राजकुमार 10 दिन पहले ही ड्यूटी पर आए थे. उन्होंने किसी तरह की परेशानी शेयर नहीं की. वह खुश थे. एसपी ने बताया शीतला माता चौकी के पास गार्ड रूम में जवान राजकुमार शर्मा (42) ने शुक्रवार शाम 4.57 बजे खुद पर गोली चलाई. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. फिलहाल मर्ग कायम कर जांच कर रहे हैं. एफएसएल की टीम भी कार्रवाई में लगी है. पुलिस विवेचना के बाद ही आत्महत्या के कारण का खुलासा होगा.
तोमर
You may also like
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए दिया 204 रनों का लक्ष्य, कृष्णा ने गेंद से मचाया धमाल
मां इतनी बेरहम कैसे?, अफेयर में करवा दी 14 साल के बेटे की हत्या, 1 दिन पेड़ से लटकी रही लाश ⑅
क्या आपने देखा Prasidh Krishna का सनसनाता यॉर्कर? KL Rahul के तो उड़ गए थे तोते; देखें VIDEO
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थी बहक, मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल ⑅
इंडियन टीम ने निकाला तो सीधा KKR में एंट्री, अभिषेक नायर बने KKR के असिस्टेंट कोच