सुलतानपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर में मंगलवार रात डीएम कुमार हर्ष व एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने विसर्जन शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . दोनों ही अधिकारियों ने पांच दिनों तक चले ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव के सकुशल निपटने के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद भी लिया.
शहर भर में लगभग 300 दुर्गा प्रतिमाएं सजाई गई थी. मंगलवार की रात सभी प्रतिमाएं पंडालो से निकालकर ट्रैक्टर आदि पर सुसज्जित ढंग से सजाकर विसर्जन के लिए निकाली गई हैं. मां के भक्त जयकारे लगा रहे हैं. पूरी रात चौक व आसपास के क्षेत्र में भक्त नाचते थिरकते और जश्न मनाते रहे. डीजे के शोर से रात भर शहर गूंजता रहा.
इस बीच केंद्रीय दुर्गापूजा के पदाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को पहली प्रतिमा सीताकुंड घाट पर विसर्जित की जाएगी. 9 अक्टूबर की रात तक विसर्जन पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर पालिका की ओर से लाइट, जनरेटर समेत सभी प्रबंध घाट पर करा दिए गए हैं. विसर्जन में आए लाखों भक्तों के लिए जगह जगह भंडारे का प्रबंध किया गया है जो चौबीस घंटे जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि झांकी आदि हर जगह दर्शन करें लेकिन आपसी सौहार्द बनाते हुए अपने बच्चों का ध्यान रखे.
विसर्जन शोभा यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से जिले के अलावा दूसरे जनपदो से भी पुलिस बल बुलाया गया है. एसडीएम सदर बिपिन द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशांत सिंह के अलावा, तत्कालीन सीओ सिटी सतीश चंद्र मिश्रा व शिवम मिश्रा भी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने पहुंच गए. दोनों ही अधिकारियों ने अपने कार्यकाल में बड़ी सूझ बूझ के साथ महोत्सव का समापन कराया था ऐसे में इन्हें स्पेशल ड्यूटी में बुलाया गया है. इसके अलावा जिला सुरक्षा संगठन के सरदार बलदेव सिंह, हाजी मोहम्मद इलियास, अफ्तार अहमद, अरुण जायसवाल समेत दर्जनों पदाधिकारी विसर्जन में अपनी सेवा दे रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
Jaipur: वाटर पार्क में नहा थी थी युवती, परिचित करने लगा ऐसा, अब…
Gajkesari Rajyog: धनतेरस से पहले बनेगा गजकेसरी राजयोग; इन राशि वालों पर होगी पैसों की बारिश
ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा के नाम दर्ज होगा ये इतिहास! सचिन और विराट भी हैं पीछे
कैसे करें दिवाली बोनस का इस्तेमाल, शॉपिंग, शौक और इन्वेस्टमेंट, जानें कहां खर्च करें कितनी रकम
Video: होटल से गर्लफ्रेंड के हाथों में हाथ बाहर निकला पति, देखते ही बौखलाई पत्नी… बीच सड़क शुरू हुई फैमिली ड्रामा