श्रीनगर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जम्मू एवं कश्मीर पुलिस द्वारा 8 से 16 अक्टूबर तक आयोजित 10वीं अखिल Indian पुलिस गेम्स (जूडो क्लस्टर) में वाराणसी के गौरव मौर्या (आईटीबीपी) ने कराते स्पर्धा के कुमिते 60 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रचा.
गौरव ने क्वार्टर फाइनल में Uttarakhand पुलिस को 5-7 से, सेमीफाइनल में Assam राइफल्स को 6-7 से, और फाइनल में सीआरपीएफ के खिलाड़ी को 6-8 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए गौरव ने ओडिशा में आयोजित नेशनल कैंप में दिन-रात कठिन अभ्यास किया. उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके परिवार, कोच और टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
उनकी इस जीत से आईटीबीपी बल और वाराणसी का नाम पूरे प्रदेश में गर्व से ऊँचा हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
शिलाजीत नहीं ये एक लकड़ी देगी घोड़े जितनी` ताकत, एक ही बार में पत्नी हो जाएगी खुश
बिहार चुनाव 2025: मोरवा में राजद और जदयू लहराएंगे परचम या 'रोजगार' की बिसात पर पलटेगी बाजी?
Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या मित्तल से लेकर नीलम तक की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम, जब सलमान खान पूछेंगे तीखे सवाल
'जिगरा' की रिलीज को 1 साल पूरे, आलिया भट्ट ने शेयर की पहली मीटिंग की तस्वीर
नया समुद्री शैवाल आधारित टैबलेट 'मेंस्ट्रुअल कप को हेल्थ ट्रैकिंग उपकरण' में बदल देगा