नई दिल्ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्र सेविका समिति की चतुर्थ प्रमुख संचालिका प्रमिला ताई मेढ़े का गुरुवार को निधन हो गया। वे 97 वर्ष की थीं। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है।
प्रधानमंत्री ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका रहीं प्रमिला ताई मेढ़े जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उनका संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा। महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में उनके अमूल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों को संबल प्रदान करे। ओम शांतिः।
इससे पूर्व, राष्ट्र सेविका समिति ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि प्रेरक, मार्गदर्शक, कर्मठता की महामेरु अंतिम क्षण तक राष्ट्रीय चिंतन से एकरुप प्रमिलताई जी हमारे बीच नहीं रहीं। उनका आज सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर वृद्धावस्था के कारण देहांत हुआ।
दिनांक 20 जुलाई को सम्पन्न हुई अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधि मंडल बैठक में सम्पूर्ण भारत से आई सेविकाओं से आभासी रूप से मिलकर उन्होंने सर्वे भवन्तु सुखिनः का आशीर्वाद दिया था और मार्गच्युत नहीं होने की सीख दी थी। प्रमिलताई ने आद्य प्रमुख संचालिका से लेकर सभी तक की सभी प्रमुख संचालिकाओं के साथ कार्य किया था।
उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनकी पार्थिव देह को शुक्रवार को नागपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को सौंप दिया जाएगा।
———–
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी, पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया
17 साल के छात्र ने खुद को किया किडनैप! फिरौती मांगने के लिए पिता को किया फोन, 150 कैमरों के फुटेज से खुल गया राज
15 दिन में कमर का साइज एक्सेल से हो जाएगा मीडियम बस कर लें 3 कसरत, एक्सपर्ट ने बताया
4 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, इस खास मामले में की मुरलीधरन-वकार यूनुस की बराबरी
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर शुरू, सुरक्षा बलों ने कम से कम 3 आतंकवादियों को घेरा, जानें अपडेट