बोकारो, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश और जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज के निर्देश पर तीन से नौ नवंबर तक जिले में ओवरस्पीडिंग जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य तेज गति से वाहन चलाने के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है.
अभियान के दौरान रफ्तार नहीं, जीवन की जिम्मेदारी निभाओ — रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ का संदेश दिया जा रहा है. Saturday को मोटर वाहन निरीक्षक पदाधिकारी कमल किशोर, अमित कुमार, अभय चौधरी, यातायात पुलिस निरीक्षक नीतीश कुमार और जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने बालीडीह टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को जागरूक किया.
टीम ने चालकों को सलाह दी कि वे निर्धारित गति सीमा के भीतर वाहन चलाएं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
रेसिंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
मोटर वाहन निरीक्षक कमल किशोर ने बताया कि अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ सख्त निगरानी भी की जा रही है. नियंत्रित गति सीमा से अधिक वाहन चलाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत आर्थिक दंड लगाया जा सकता है. वहीं, सड़क पर रेसिंग करते पकड़े जाने पर चालक को धारा 189 के तहत पहले अपराध के लिए 5000 रुपये का जुर्माना या तीन महीने का कारावास साथ ही दोनों परिस्थिति में दंडित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिले में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में नए स्पीड लिमिट बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे हैं, साथ ही पुराने चेतावनी सूचकों की मरम्मत का कार्य भी जारी है.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like

मिशन 2027: 403 विधानसभा क्षेत्रों को मथेगी भाजपा, हर गांव-गली तक पहुंचने की कोशिश, जान लीजिए प्लान

AI कब तक हो जाएगा इंसानों जितना होशियार? एक्सपर्ट्स ने बता दी ऐसी-ऐसी बातें जो आंखे खोल देंगी

बहू नेˈ अंगारों पर चलकर देनी पड़ी अग्नि परीक्षा कहा- सास लगाती है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को﹒

प्रधानमंत्री मोदी ने NALSA के 30 वर्ष पूरे होने पर दी बधाई, बोले न्याय प्रणाली को और सुलभ बनाने में होगा नया संकल्प

Dhirendra Krishna Shastri: हिंदू राष्ट्र…सनातन…लव जिहाद…, जानिए बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समर्थकों को दिलाई और किनकी शपथ?




