Next Story
Newszop

लगातार हुई बारिश ने रक्षाबंधन पर बिगाड़ा शहर का मूड, जगह-जगह जल भराव और जाम से लोग हलकान

Send Push

image

गाजियाबाद, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । लगातार कई घंटे तक हुई बारिश ने गाजियाबाद में रक्षाबंधन के त्यौहार का मजा किरकिरा कर दिया और दिनभर लोगों का मूड खराब रहा ।पुलिस और प्रशासन के तमाम दावे बारिश में धूल कर रह गए । पूरे शहर में लगातार जाम की स्थिति बनी रही वहीं ज्यादातर शहर में जल भराव के कारण भी लोग हलकान रहे। भाइयों को रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए निकली बहनों को मिनट का सफर घंटे में तय करना पड़ा। हालांकि नगर निगम ने दावा किया कि उसने बड़े मुस्तैदी के साथ काम किया है और पानी को बहुत जल्द निकालने का भी काम किया है।

शहर में सबसे ज्यादा बुरा हाल प्रताप विहार सेक्टर 11 के जी ब्लॉक के निवासियों का रहा। सिद्धार्थ विहार में नाले में पतला पाइप डालने के कारण जी ब्लॉक की सर्विस लेन में भारी जल भराव हुआ जिसमें जी ब्लॉक में रहने वाले लोगों के घरों में अंदर तक पानी चला गया । लोग घरों से निकल नहीं पाए। रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को वहां पर आने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी और भाई बेबस होकर घरों में बैठे रहे। जी ब्लॉक में रहने वाले ब्रिज तंवर ने बताया कि यहां की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। थोड़ी सी बारिश में भी जल भराव हो जाता है । उन्होंने कहा कि अनेक बार इसकी शिकायत संबंधित विभागों की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है । उन्होंने कहा कि यदि यही हाल रहा तो यहां के लोग यहां से पलायन करने को मजबूर होंगे इसके अलावा यहाँ रहने वाले श्री दुबे ने बताया की सर्विस लेन पर भारी वर्षा के कारण यहां पर ट्रैफिक चलता है और ट्रैफिक के कारण पानी लोगों घर के अंदर तक घुस जाता है । उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है की बारिश के दौरान ट्रैफिक को रोक दिया जाए उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि यहां लोगों को जल भराव की समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो जी ब्लॉक के लोग आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

इसी तरह पुराने शहर में भी जलधारा से लोग परेशान रहे गौशाला अंडर ब्रिज मैं पानी भर गया जबकि सड़क की पुलिया धोबी घाट आरोपी और मेरठ रोड पर लंबा जाम लग गया जिस कारण यह इलाका कई घंटे तक मुख्य शहर से कटा रहा और लोग परेशान होते रहे।

उधर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में भारी वर्षा के दौरान जल निकासी लगातार जारी रखी गई तथा शहर वासियों से भी सुरक्षित रहने की अपील की गई । राखी का त्यौहार के चलते आवागमन अधिक रहा इसी बीच में जल निकासी पंप सेट के माध्यम से की गई। लगभग 75 से अधिक पंप सेट जल निकासी के लिए लगाए गए ऐसे स्थान जहां जल भराव की ज्यादा समस्या की शिकायत प्राप्त हुई वहां स्वास्थ्य विभाग तथा जलकल विभाग ने अधिक उपकरण लगाते हुए कार्यवाही की। शहर में लगातार जल प्रवाहित रहा जल भराव वाले स्थान पर विशेष ध्यान देते हुए उपकरण अधिक लगाए गए, उद्यान विभाग द्वारा बरसात के दौरान गिरे हुए पेड़ों को तत्काल हटाने का कार्य किया गया शहर वासियों ने भी आपदा के समय बहुत सहयोग किया तथा आवागमन को सरल बनाए रखा।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now