जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). कोटपूतली-बहरोड़ जिले में संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत Police Station हरसौरा को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक हार्डकोर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ विक्की को अवैध हथियार और अन्य संदिग्ध वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया है.
नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश नाकाम
Superintendent of Police देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार, 14 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर विक्रम खटोटी अपने साथियों के साथ एक काली स्कॉर्पियो में अवैध हथियार लेकर बानसूर की ओर जा रहा है. सूचना के बाद हरसौरा पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की.
नाकाबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की और गाड़ी को तेजी से भगाने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने खेत के संकरे रास्ते पर गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए विक्रम उर्फ विक्की पुत्र माडाराम को पकड़ लिया.
देसी कट्टा, कारतूस और शराब की पेटी जब्त
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, हीर-रांझा ब्रांड की देसी शराब की एक पेटी, वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी और दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन जब्त किए हैं. आरोपी के तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है.
हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर मामलों में शामिल
विक्रम उर्फ विक्की थाना हरसौरा का कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन प्रकरण पहले से विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज राहुल प्रकाश और जिला Superintendent of Police देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में की गई है.
You may also like
मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स, यह खूंखार गेंदबाज भी होगा बाहर, लिस्ट में 4 बड़े खिलाड़ी, अक्षर पटेल की भी होगी छुट्टी!
नगर पंचायतों के चौमुखी विकास पर जिलाधिकारी का दिया जोर
कटनीः अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक के साथ मारपीट, मुंह पर पेशाब किया
एशिया की विकास दर बढ़ने का अनुमान, लेकिन अमेरिका-चीन तनाव बना 'सबसे बड़ा खतरा': आईएमएफ
राष्ट्रपति मुर्मू ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों में योगदान देने वाले देशों के लिए मजबूत आवाज उठाने का किया आह्वान