सुबह 11.10 बजे जयपुर से हिसार व शाम 5.35 बजे हिसार से उड़ेगा विभाग
हिसार, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीजीसीए ने यहां के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से
जयपुर के लिए फ्लाइट को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि 12 सितंबर सेे हिसार व
जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए अलायंस एयर ने अपनी वेबसाइट पर टिकट
बिक्री शुरू कर दी है। डीजीसीए की ओर से जारी शैडयूल के अनुसार हिसार व जयपुर के बीच हवाई सेवा
12 सितंबर सेे शुरू होगी और हर शुक्रवार को यह सेवा रहेगी। शैड्यूल के अनुसार 12 सितंबर
को सुबह 11:10 बजे जयपुर से उड़ान भरकर 12:10 बजे हवाई जहाज हिसार पहुंचेगा और यहां
से शाम 5:35 बजे उड़ान भरकर 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगा।
इसके लिए टैक्स सहित 2300 रुपये
किराया निर्धारित किया गया है। इसमें सीट बुकिंग का चार्ज अलग से लगेगा। इससे पहले
हिसार से दिल्ली, अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी हैं। जयपुर फ्लाइट से राजस्थान और हरियाणा के यात्रियों को फायदा होगा। खासकर जयपुर
से अयोध्या जाने वालों को भी सहूलियत मिलेगी। रोड से जयपुर पहुंचने में जहां पांच घंटे
लगते थे, वहीं फ्लाइट से करीब चार घंटे की बचत होगी। हिसार से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट
का समय भी बदला गया है।
हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट अब हर सोमवार और बुधवार सुबह 10 बजे
जाएगी जो 11 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसके अलावा वापसी में यह फ्लाइट सुबह 8 बजे चंडीगढ़
से उड़ेगी और सुबह 9:40 बजे हिसार पहुंचेगी। पहले हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट सोमवार और शुक्रवार उड़ान भरती थी। यह दोपहर
3:20 बजे हिसार से उड़ती थी और 4:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचती थी। इसी तरह वापसी में यह फ्लाइट
शाम 4:55 बजे उड़ती थी और 5:55 बजे हिसार पहुंचती थी। हिसार से जयपुर की सड़क मार्ग से
दूरी करीब 350 किमी है। हिसार से जयपुर जाने में रोड से साढ़े पांच घंटे का समय लगता
है वहीं ट्रेन से यह सफर और लंबा हो जाता है। ऐसे में हवाई यात्रा शुरू होने से सवा
से डेढ़ घंटे में ही जयपुर का सफर पूरा हो सकेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
पीएम मत्स्य संपदा योजना से हरिद्वार के किसान की बढ़ी आय, भूदेव सिंह ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
पीएम मत्स्य संपदा योजना से हरिद्वार के किसान की बढ़ी आय, भूदेव सिंह ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
हरी अलसी के बीज: स्वास्थ्य समस्याओं का प्राकृतिक समाधान
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़, बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा