नगर निगम कार्यकारिणी के छह सदस्यों का चुनाव के दौरान हंगामा
गाजियाबाद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद नगर निगम कार्यकारिणी के छह सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया को महापौर सुनीता दयाल ने एकाएक निरस्त कर दिया। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। इस दौरान महापौर का उस समय पर हाई हो गया, जब चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल पार्टी की तरफ से घोषित पांच उम्मीदवारों के साथ चुनाव स्थल पर
माला पहनकर पहुंच गए। जिसके बाद महापौर ने पूरी प्रक्रिया को ही एक सिरे से निरस्त कर दी। महापौर ने इसे सदन की अनुशासनहीनता करार दिया।
नगर निगम के कविनगर स्थित जानकी भवन परिसर में कार्यकारिणी के छह सदस्यों के लिए चुनाव की प्रक्रिया रखी गई थी। सुबह साढे 11 बजे से नामांकन प्राप्त किए जाने का कार्यक्रम रखा गया था। 12 बजे तक नामांकन किए जाने थे। भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल की तरफ से पार्टी के पांच पार्षद गौरव सौलंकी, प्रवीण चौधरी,प्रमोश यादव, विनीत दत्त व देवनारायण शर्मा ने नामांकन भरा। इसके अलावा विपक्ष की ओर से मदन राय व शशि सिंह ने भी नामांकन कर दिया। जिसके बाद कुल आठ लोग मैदान में आ गए। मदन राय को चुनाव न लड़ने के लिए मना लिया गया था। जबकि शशि काे मनाया जा रहा था। तभी मयंक गोयल माला लेकर सदन की दूसरी साइड पहुंच गए और जश्न मनाने लगे। तभी महापौर भी वहां पहुंच गयी। उन्होंने यह माहौल देखकर इसे अनुशासनहीनता बताये हुए पूरी चुनावी प्रक्रिया को ही निरस्त कर दिया। इस दौरान महापौर व भाजपा महानगर अध्यक्ष के बीच नोक झोंक भी हुई।
जिसके बाद महापौर का पारा हाई हो गया और उन्होंने पूरी चुनाव प्रक्रिया को निरस्त कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
मौसम विभाग का अलर्ट! अगले 4 दिन तक नहीं रुकेगी बारिश, इन राज्यों में हाई अलर्ट
Ayushman` Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
पूर्व पति के नए रिश्ते के बीच ईशा का वायरल संदेश – 'बच्चों के लिए सब सहना पड़ता है'
Javed Akhtar: जमीयत समेत कई मुस्लिम संगठनों ने जावेद अख्तर के हिस्सा लेने का किया विरोध, पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी को रद्द करना पड़ा मुशायरा कार्यक्रम
दिल्ली दंगा केस: शरजील इमाम, उमर खालिद समेत कई आरोपियों की जमानत पर आज हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला