नारनाैल 24 मई . रेवाड़ी के कस्बे बावल में शनिवार सुबह झाड़ियों में एक शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना का पता लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है.
पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. शनिवार की सुबह जब रेवाड़ी रोड पर पेट्रोल पंप के पास के दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने झाड़ियों में एक शिशु के शव को कुत्ते द्वारा नोंचते हुए देखा. यह घटना पूरे कस्बे में कुछ ही पलों में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते वहां पर काफी लोग जमा हो गए. दुकानदार प्रकाश ने बताया कि वह सुबह के समय दुकान खोलने के लिए आया था. तभी देखा कि कुत्ते एक शिशु के शव को नोंच रहे है.
इस दौरान कुत्तों को वहां से भगाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद बावल थाना प्रभारी संजय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करके शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच में जुटी हुई है. बावल थाना प्रभारी संजय का कहना है कि पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
कौन हैं अनुष्का यादव? जिनके साथ 12 साल से रिलेशनशिप में लालू के बेटे तेज प्रताप
'रिपब्लिक ऑफ कलबुर्गी' बनाना चाहते हैं प्रियांक खड़गे : सीटी रवि
मुंबई के जेजे अस्पताल में चमत्कारी सर्जरी, मरीज की आंख से 13 सेमी का बाहरी पदार्थ निकाला
स्मार्टफोन में नेटवर्क की दिक्कत? इन आसान तरीकों से पाएं समाधान
11 महीने वाला प्लान – जियो बनाम एयरटेल, कौन है ज्यादा फायदे वाला