अगली ख़बर
Newszop

मध्य प्रदेश का पर्यटन बना रहा सशक्त वैश्विक पहचानः मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी

Send Push

– भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट का हुआ भव्य समापन

भोपाल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पर्यटन क्षेत्र देश के सबसे तेज़ी से विकसित होते क्षेत्रों में से एक बनकर उभरा है, जो हमारे राज्य की असीम संभावनाओं का प्रमाण है. विविध प्राकृतिक सौंदर्य, पवित्र आध्यात्मिक स्थलों, समृद्ध वन्य जीवन और गौरवशाली विरासत से परिपूर्ण Madhya Pradesh सदैव दुनिया भर के यात्रियों को आकर्षित करता रहा है. पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या से हमारा राज्य एक सशक्त वैश्विक पहचान बना रहा है.

पर्यटन मंत्री लोधी Monday शाम को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मप्र ट्रैवल मार्ट के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि Chief Minister डॉ. मोहन यादव का उनके गतिशील नेतृत्व और सतत सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ. नई पर्यटन एवं फिल्म नीतियों के माध्यम से Madhya Pradesh आने वाले समय में नई ऊचाइयाँ प्राप्त करेगा.

दरअसल, Madhya Pradesh टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट 2025 का Monday को भव्य समापन हुआ. ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना को साकार करते हुए यह आयोजन केवल एक व्यापारिक सम्मेलन नहीं, बल्कि संस्कृतियों के संगम और वैश्विक सहयोग का महापर्व साबित हुआ. मार्ट में 27 देशों से आए 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर ऑपरेटर्स, भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों, होटलियर्स, निवेशकों और 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. कार्यक्रम के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ स्टॉल पुरस्कार श्रेणी में प्रथम पुरस्कार शंभाला रिसोर्ट (भोपाल), द्वितीय पुरस्कार यार नगर जंगल रिसोर्ट (बुधनी) और तृतीय पुरस्कार एन्चांटिंग Madhya Pradesh (ग्वालियर) को प्रदान किया गया. इसके अतिरिक्त प्रायोजकों, ग्रामस्टे और होमस्टे संचालकों को भी सम्मानित किया गया.

‘Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट’ से सभी हितधारक आए एक मंच परः शुक्ला

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं एमपी टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि Madhya Pradesh में सभी अतिथियों का आतिथ्य सत्कार करना हमारे लिए अत्यंत रोमांचक और गर्व का अनुभव रहा है. पर्यटन उद्योग के हितधारकों को एक मंच पर लाने का सपना ‘Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट’ के माध्यम से साकार हुआ है. यहाँ संवाद, साझेदारियाँ और सहयोग वास्तव में प्रशंसनीय हैं. उन्होंने सभी टूर ऑपरेटर और होटलियर से आग्रह किया कि अधिक से अधिक पर्यटकों को Madhya Pradesh भेजें, हम सदैव उन्हें खुले दिल से स्वागत करने और यादगार अनुभव देने के लिए तत्पर रहेंगे.

एमपी टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने कहा कि Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट 2025 की सफलता में पूर्व-आयोजन गतिविधियों जैसे रोड शो, रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव, फैम ट्रिप्स और इंफ्लुएंसर मीट्स ने अहम भूमिका निभाई. Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट में 700 से अधिक प्रतिभागियों की शानदार भागीदारी रही. फिल्म, एमआईसीई और वेडिंग टूरिज्म से जुड़े सत्रों तथा ईको-टूरिज्म पर हुई चर्चा ने राज्य की विविध संभावनाओं को उजागर किया. जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पाक कला प्रदर्शन और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता के साथ एमपीटीएम ने मध्यप्रदेश की वैश्विक छवि को और सुदृढ़ किया है तथा उच्च मूल्य के व्यावसायिक सहयोगों के नए द्वार खोले हैं.

फॉरेन टूर ऑपरेटर्स ने रखे विचार

वेल्स बेकन्स लिमिटेड (यूके) के निदेशक एरिक हॉलीडे ने कहा कि यह अनुभव अद्भुत और वास्तव में अविस्मरणीय रहा. उद्घाटन समारोह जीवंत, प्रामाणिक और अत्यंत प्रेरणादायक रहा. Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट वास्तव में भारत के हृदय को दर्शाता है.” एनईआई यूके के निदेशक पीटर रीज़-जोन्स ने कहा कि दशकों पहले पहली बार भारत आने के बाद अब लौटकर आना और पर्यटन के क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति को देखना अद्भुत अनुभव है. Madhya Pradesh की गर्मजोशी, आध्यात्मिकता और विविधता इसे वैश्विक यात्रियों के लिए एक उत्कृष्ट गंतव्य बनाती है. बी अवे एजेंसी, बोर्डो (फ्रांस) की ऑरेलि डाइलैक ने कहा कि भारत में ऐसे प्रेरणादायक आयोजन में भाग लेना मेरे लिए पहली बार का अनुभव है. यह अनुभव असाधारण रहा और यहाँ आकर वास्तव में आभारी महसूस कर रही हूँ. फ्रांस भर में Madhya Pradesh की सुंदरता और संस्कृति को प्रमोट करने के लिए उत्सुक हूँ.

Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट की प्रमुख झलकियां और उपलब्धियां

Chief Minister डॉ मोहन यादव के विजन अनुसार Madhya Pradesh ट्रैवल मार्ट प्रत्येक वर्ष 11 से 13 अक्टूबर को भोपाल में इसी स्थान पर आयोजित किया जाएगा. प्रदेश के स्थानीय टूर और ट्रैवल ऑपरेटर, होटलियर सहित ग्रामीण होम स्टे ऑनर को वैश्विक मंचमिला, 100 से अधिक विदेशी टूर ऑपरेटर और 150 से अधिक देश के प्रमुख टूर और ट्रैवल ऑपरेटर से जुड़ने और व्यावसायिक संबंधों का अवसर मिला, 700 से अधिक अन्तरराष्ट्रीय और देश के अतिथियों का हुआ आगमन. सभी के बीच 4000 से अधिक बिजनेस टू बिजनेस मीटिंग ट्रैवल मार्ट में तीन हजार 665 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. ट्रैवल मार्ट में 27 देशों की भागीदारी ने दिया वैश्विक आयोजन का दर्जा.

बालाजी टेली फिल्म की एकता कपूर के साथ अनुबंध हुआ. बालाजी टेली फिल्म आगामी 5 वर्ष में Madhya Pradesh में 50 करोड़ रुपये की लागत से फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण किया जाएगा. विश्वप्रसिद्ध सितार वादक और भारत रत्न पंडित रवि शंकर की सुपुत्री अनुष्का शंकर अभिनीत नया टीवी कमर्शियल द सितारिस्ट को लॉन्च किया.

विश्व धरोहर स्थल साँची के निकट रायसेन जिले के ग्राम नीनोद और खंडवा जिले में स्थित इंदिरा सागर जलाशय के सुरम्य नजरपुरा आइलैंड पर 386 करोड़ रुपये के निवेश से होटल/रिसॉर्ट निर्माण के लिए इंदौर ट्रेजर टाउन प्रा.लि. को लेटर ऑफ अवार्ड प्रदान किया. प्रदेश में बर्ड टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए बंगलौर की अतावी बर्ड फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान किया गया. यह पहल राज्य में इको-टूरिज़्म और एडवेंचर टूरिज़्म को नई दिशा देगी. डिजिटल प्रचार अभियान को गति देने के लिए देश के प्रतिष्ठित ट्रैवल, फूड और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म ‘कर्ली टेल्स’ के साथ अनुबंध हनुवंतिया, तामिया मांडू को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने हेतु टैंट सिटी स्थापित किए जाने के लिए ईजी माई ट्रिप के साथ अनुबंधन. ओरछा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने हेतु टेंट सिटी स्थापित किए जाने हेतु Ms. Aagman India Travel के साथ अनुबंधन.

प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलो, राष्ट्रीय उद्यानों के मध्य सुलभ हवाई सेवा प्रदान करने के लिए राज्य के भीतर तीन सेक्टरों में प्रादेशिक हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाय करने की शुरुआत की गई. इसके लिए ट्रांस भारत एविएशन और जेट सर्व एविएशन को लेटर ऑफ अवार्ड प्रदान. ‘नर्मदा क्रूज़ परियोजना’ के तहत सांस्कृतिक और आध्यात्मिक यात्रा धार जिले के मेघनाथ घाट से Gujarat स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जाएगी. . इस ऐतिहासिक परियोजना को साकार करने के लिए पांच कंपनियों जंगल कैंप्स इंडिया, नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड, नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड, एब्सोल्यूट टेक मैनेजमेंट एलएलपी, एब्सोल्यूट टेक मैनेजमेंट एलएलपी, सेइना इंफोटेनमेंट प्रा. लि. इंदौर, तथा मेसर्स एच्ट को ‘लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस’ प्रदान किए.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें