रांची, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सांसद राज्यसभा डॉ महुआ माजी ने बुधवार को रांची के विभिन्न छठ घाटों का निरिक्षण करते वहां मौजूद साफ-सफाई का जायजा लिया.
मौके पर उन्होंने घाटों के आयोजकों को कई निर्देश दिया. लोगों ने सांसद के समक्ष छठ घाटों की समस्याओं को रखा गया. जिसे लेकर सांसद ने तत्काल रांची नगर निगम के नगर आयुक्त को फोन कर समस्याओं का निपटारा करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने समस्याओं का गुरुवार तक निपटारा करने की बात कही. इसके अलावे उन्होंने बटन तालाब और सरोवर नगर तालाब में रास्ते की समस्याओं के निदान को लेकर आग्रह किया. इसपर नगर आयुक्त ने सांसद से जल्द कच्ची सड़क तुरंत बनाने की बात कही ताकि छठ घाट तक जाने के लिए लोगों को परेशानी न हो. इसी तरह नामकुम स्वर्णरेखा घाट, चडरी तालाब, जेल तालाब, बड़ा तालाब, मधुकम तालाब सहित विभिन्न तालाब के छठ घाट का निरीक्षण कर वहां व्याप्त समस्याओं के निपटारा करने के लिए संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देश दिया.
निरिक्षण करने के दौरान मंटू लाला, नन्द किशोर सिंह चंदेल, अनिल गुप्ता, अनीश, सूरजभान सिंह, सोमू बनर्जी, विश्वजीत चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
जुबली हिल्स सीट पर बड़ा टि्वस्ट, नामांकन खारिज होने पर सलमान खान BRS में शामिल, सोशल मीडिया पर बड़ी फैन-फालोइंग
सहारा ग्रुप को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के इस आदेश से बढ़ीं मुश्किलें; अदालत के सामने नहीं टिक सकीं दलीलें
एकता कपूर के शो में नजर आएंगे बिल गेट्स, 'तुलसी' से करेंगे गंभीर मुद्दे पर चर्चा
बांग्लादेश का तीस्ता प्लान क्या है जिसे एक्सपर्ट बता रहे भारत के लिए बड़ा खतरा, चिकेन नेक तक पहुंच जाएगा चीन, यूनुस की चाल
रोहित शर्मा का ऐतिहासिक कारनामा, ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने