सिरसा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र के गांव चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का मोघे छोटे करने को लेकर कई दिनों से चल रहा धरना डबवाली भाजपा अध्यक्ष रेणु शर्मा ने मंगलवार को समाप्त करवा दिया है. रेणु शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से उन्हें किसानों के धरने के संबंध में पता चला. जिस पर उन्होंने किसानों की मांग को जायज ठहराते हुए सीएम के समक्ष यह समस्या रखी. सीएम ने भी किसानों की मांग को जायज ठहराते हुए तुरंत आदेश दिए कि चौटाला नहर के मोघों का साइज पूर्व की भांति किया जाए और टेल तक भी पानी पहुंचाया जाए, ताकि किसानों को सिंचाई की समस्या से न जूझना पड़े.
ग्रामीणों ने बताया कि चौटाला क्षेत्र के अंतर्गत 11 गांवों जिनमें आसाखेड़ा, लंबी, लखुआना, गिदडख़ेड़ा, गंगा, सुखेराखेड़ा, भारूखेड़ा, जंडवाला बिश्नोईयां, मौजगढ़, गिदडख़ेड़ा कोठा, मोडी तथा कुछ रकबा चौटाला का शामिल था, के किसानों के खेतों में चौटाला डिस्ट्रीब्यूट्री से सिंचाई के लिए बनाए गए मोघों का साइज रातोंरात छोटा कर दिया गया. किसानों ने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की, लेकिन अधिकारियों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इसके बाद सभी गांवों के ग्रामीणों ने मिलकर धरना लगा दिया और चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होता वे धरना नहीं हटाएंगे. इस संबंध में रेणु शर्मा ने किसानों की आवाज उठाई और सीएम हाऊस में बातचीत कर समस्या के समाधान की बात रखी.
सीएम ने भी मांग को जायज ठहराते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. रेणु शर्मा ने ग्रामीणों की सहमति से मोघों का साइज भी दुरुस्त करवाया और टेल तक पानी पहुंचाने का रास्ता भी साफ कर दिया. रेणु शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है. सरकार ने अपनी सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम करते हुए सभी को योजनाओं का लाभ देने का काम किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like

Bihar Election 2025: लंबे अंतराल के बाद राहुल गांधी बिहार का दौरा करेंगे, लोगों को 'हाइड्रोजन बम' का इंतजार

7.67 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

चक्रवात मोंथा आंध्र प्रदेश के तट से टकराया, आधी रात तक हाई अलर्ट

दरवाजा तोड़कर फ्लैट में घुसे सोसायटी के लोग, भाई-बहन को बेरहमी से पीटा, लखनऊ में गार्ड से विवाद पर बवंडर

कोरबा : नशीली टैबलेट के साथ चार युवक गिरफ्तार, जेल दाखिल





