भोपाल, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना इलाके में बुधवार शाम करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी और उनके छोटे बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, भोपाल के करोंद इलाके में रहने वाले प्रदीप शाक्य (उम्र 35 साल) बुधवार दोपहर अपनी पत्नी राधा और बच्चों अंशु व पूर्वी को लेकर बैरसिया इलाके में रिश्तेदार के घर जा रहे थे. तरावली जोड़ के पास उनकी बाइक को ओवरटेक करते समय एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में प्रदीप, राधा और उनका बेटा अंशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल बेटी पूर्वी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रदीप मूल रूप से यूपी के जालौन जिले के रहने वाले थे.
इधर, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार पर पथराव किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देकर मामला शांत कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद प्रदीप कार में फंसकर कई मीटर तक घसीटे गए. इस दौरान उनका मोबाइल फोन टूट गया. पर्स में मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने प्रदीप की शिनाख्त की.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बसोहली महोत्सव-पारंपरिक खेलों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया गया
मुख्यमंत्री योगी से अतीक के बेटे अली की गुहार जो होना था हो गया, मुझे बचा लीजिए !
आज मेष से मीन राशि तक जानिए कैसा रहेगा आपका दिन ? एक क्लिक में जाने किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रखना होगा सतर्क
युवा मोर्चा का सेवा संकल्प : रक्तदान शिविर में 13 युवाओं ने दिया जीवनदायिनी रक्त
प्राइम वॉलीबॉल लीग सीज़न 4 : मेज़बान हैदराबाद ब्लैक हॉक्स और मौजूदा चैंपियन कालीकट हीरोज़ के मुक़ाबले से होगा आगाज़