नवादा, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में नवादा जिले के पकरीबरमा थाने के दत्रराउल गांव में बुधवार को कर्म एकादशी के मौके पर तालाब में स्नान करने गए 5 लोग डूब गए। इनमें से 4 की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लड़की की हालत गंभीर है। मरने वालों में मां-बेटी और दो सगी बहनें शामिल हैं। हादसे में बची लड़की का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार मरने वाले चार लोगों में से दो पंचायत समिति सदस्य कृष्ण पासवान के परिवार के हैं। मृतकों में उनकी दो बेटियां शामिल हैं, जबकि दो अन्य उनके पड़ोस के घर के हैं। एक गंभीर रूप से अचेत प्रियंका नामक की युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पंचायत समिति के सदस्य कृष्णा पासवान ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी और 12 वर्षी बेटी अनामिका कुमारी नहाने के लिए तालाब में गई थी। जहां डूब कर उनकी मौत हो गई। वहीं उनके पड़ोसी शंभू पासवान की पत्नी 30 वर्षीय ज्योति देवी और उनकी 11 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी की मौत भी पानी में डूबने से हुई है। इस हादसे में राजेंद्र पासवान की 22 वर्षीय बेटी प्रियंका कुमारी को किसी तरह ग्रामीणों ने बचाकर तालाब से निकला। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि कर्मा पूजा को लेकर सभी महिलाएं और लड़कियां स्नान के लिए तालाब में गई थीं। ज्यादा पानी होने के कारण उनकी डूबने से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने की भी मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
पति ने प्रेमी` से कराई पत्नी की शादी रोते हुए बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
बेटी की गुमशुदगी` से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो
दिल्ली बाढ़ अलर्ट: यमुना का जलस्तर 206.47 मीटर, कई इलाके जलमग्न
सहारा इंडिया में पैसा फंसा था? कैसे चेक करें रिफंड का स्टेटस!
Honda Amaze V, VX और ZX वेरिएंट्स पर मिल रही स्पेशल छूट – देखें लिस्ट