कानपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । सांढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरहर पुलिस चौकी परिसर स्थित मंदिर में ग्राम प्रधान और परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े की शादी संपन्न हुई। यहां पर दोनों प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई, इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर सातों जन्म जीने मरने की कसमें भी खाई। दोनों ने शादी संपन्न होने के बाद ग्राम प्रधान समेत परिजन और पुलिस कर्मियों का आशीर्वाद लिया।
हंसकर गांव के रहने वाले रघुवीर कुशवाहा के बेटे विकास कुशवाहा का बिधनू थाना क्षेत्र के कठेरुआ गांव निवासी नंदनी प्रजापति के साथ बीते तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसकी जानकारी जब लड़की के परिजनों को हुई तो उन्होंने लड़की का घर से निकलना बंद करा दिया। नंदनी ने अपने घरवालों से विकास के साथ शादी करने की बात रखी लेकिन लड़के की जाति दूसरी होने के चलते घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए। जिस पर दोनों ने घर से भागकर शादी करने का फैसला किया।
इसके बाद विकास नंदनी को भगाकर अपने घर ले आया। इस बात की जानकारी होते लड़की के परिजनों ने बिरहर चौकी पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने प्रेमी युगल को पकड़कर चौकी लेकर आई। जहां पर दोनों एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद ग्राम प्रधान उमरा नीतू सिंह को बुलाया गया। उन्होंने दोनों के परिजनों को समझाया और सामंजस बैठाकर दोनों की शादी चौकी परिसर में स्थित मंदिर में करवाने की बात रखी।
जिस पर दोनों के परिजन मान गए। इसके बाद विकास ने नंदनी की मांग में सिंदूर भरकर सात जन्म तक साथ निभाने का वादा किया। दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। फेरे लेने की रस्म पूरी होने के बाद दोनों ने ग्राम प्रधान समेत परिजनों और पुलिस कर्मियों का आशीर्वाद लिया।
साढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों बालिग थे, परिजन दोनों की बिरादरी अलग होने के चलते शादी को तैयार नहीं थे, लड़का और लड़की एक दूसरे के साथ जीवन व्यतीत करना चाहते थे। जिसपर दोनों ने अपनी स्वेच्छा से ग्राम प्रधान और परिजनों की मौजूदगी में बिरहर चौकी परिसर में स्थित मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद दोनों अपने घर चले गए।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, Asia Cup 2025 में वापसी के लिए तैयार है ये स्टार खिलाड़ी
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार
लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं शुद्ध मतदाता सूचियां : चुनाव आयोग
कृष्ण जन्मोत्सव पर इस्कॉन मंदिर में उल्लास में डूबे विदेशी भक्त
Bihar Crime News: बक्सर के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, डाउन में परिचालन बाधित, औरंगाबाद में डूबने से दो की मौत