रांची, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्षगांठ पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की कार्यशाला Saturday को पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई. कार्यशाला की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने की और संचालन राजेंद्र मुंडा ने किया.
कार्यशाला को ऑनलाइन संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस घोषित कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार ने पूरे Jharkhand का सम्मान बढ़ाया है.
उन्होंने कहा कि जब भी अवसर आया है भाजपा ने Jharkhand का और जनजाति समाज का गौरव बढ़ाया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल Biharी वाजपेयी ने अलग Jharkhand राज्य गठन की तिथि भी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को ही निर्धारित किया.
उन्होंने कहा कि Jharkhand के लिए यह दिन दोहरे खुशी का दिन है. राज्य स्थापना दिवस के साथ जनजाति गौरव दिवस का उपहार Jharkhand को मिला है.
बाबूलाल ने कहा कि Jharkhand के महान विभूति के 150 वीं वर्षगांठ को मनाने का अवसर यह सौभाग्य की बात है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गौरव दिवस को पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा जनजाति समाज के उत्थान और सम्मान के लिए संकल्पित और समर्पित है.
कांग्रेस ने 60 वर्षों तक आदिवासी महानायकों को नहीं किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पीएम जन मन योजना ,प्रखंड स्तर पर एकलव्य विद्यालय जैसे अनेक कल्याणकारी योजनाएं मोदी सरकार की देन है. उन्होंने कहा कि आज प्रतिवर्ष देश के कई जनजाति समाज के विशिष्ट जनों को पद्म जैसे पुरस्कार मिल रहे हैं.
पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद आदित्य साहू ने कहा कि Jharkhand का सौभाग्य है कि Jharkhand और जनजाति गौरव दिवस का गहरा नाता है. हम सभी उसी भूमि के निवासी हैं, जहां 150 वर्ष पूर्व भगवान बिरसा मुंडा ने जन्म लिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 वर्षों तक आदिवासी महानायकों को सम्मानित नहीं किया. केवल चुनाव में नारे दिए, वोट मांगे लेकिन सम्मान नहीं दिया.
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कार्यशाला को ऑनलाइन संबोधित करते हुए जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रमों को सफल एवं प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि यह वर्ष अत्यंत महत्वपूर्व है जिसमें भगवान बिरसा मुंडा की 150 जयंती वर्षगांठ,सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती वर्षगांठ और राष्ट्रगान वन्देमातरम की 150 वीं जयंती मनाई जा रही. उन्होंने तीनों कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया.
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने स्वागत भाषण करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा रखी. उन्होंने कहा कि आगामी 4, 5 और 6 नवंबर को सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित होगी.
उन्होंने कहा कि यह गौरव दिवस केवल जनजाति समाज का नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव दिवस है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

Bihar Election: लालू यादव किस मुंह से रीतलाल यादव के लिए मांगेंगे वोट? क्या अपराध को लेकर ये उनका दोहरा रवैया

'तेरे इश्क में' में काम करने के अनुभव पर बोले प्रियांशु पेन्युली, 'धनुष और कृति से सीखी अभिनय की बारिकियां'

Cryptocurrency Market Crash: ₹12000000000000 स्वाहा... 24 घंटे में पलट गई क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया, बिटकॉइन भी औंधे मुंह गिरी

3400 लीटर नकली घी जब्त, डिब्बों में भरा था 'पीला कैंसर', आंतें गला देगा ऐसा घी, असली को 3 तरीकों से पहचानें

Bigg Boss 19 : प्रणीत मोरे के बाद कौन जाएगा घर से बाहर? 5 सदस्यों पर नॉमिनेशन का साया





