जगदलपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh के जगदलपुर जिला में स्थित कांगेरघाटी नेशनल पार्क के भीतर स्थित कोटमसर गुफा को मुख्यालय से अनुमति लेकर विभाग दशहरा पर्व के दौरान पर्यटकों के लिए खोलने का प्रयास किया था, लेकिन बारिश होने के कारण गुफा की साफ-सफाई भी नहीं हो पायी और खोलना असंभव हुआ. अब हर साल की तरह ही पूर्व निर्धारित तिथि 1 नवम्बर को गुफा का द्वार आम पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.
उल्लेखनीय है कि कोटमसर गुफा को प्रतिवर्ष 1 नवम्बर को आम पर्यटकों के लिए खोला जाता है, और बरसात के मौसम आते ही 15 जून को बंद कर दिया जाता है, क्योंकि बरसात के मौसम में गुफा में पानी भर जाता है. हर साल गुफा के भीतर की सुंदरता को निहारने हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. बस्तर दशहरा के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक बस्तर पहुंचते हैं और पर्यटकों की मांग पर विभाग कोटमसर गुफा का द्वार खोलने प्रयास करता है, लेकिन कभी सफलता नहीं मिली. इस साल भी गुफा को खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन बारिश के कारण नहीं खोल पाए.
संभागीय मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ओडिशा सीमा से लगे गांव तिरिया में आज साेमवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. यह सभा वन अधिकार कानून 2006 के प्रावधानों के तहत आयोजित की गई थी. इसके अंतर्गत ग्राम सभाओं को अपने पारंपरिक संसाधनों, वनों और प्राकृतिक स्थलों के संरक्षण, प्रबंधन एवं उपयोग से संबंधित निर्णय लेने का अधिकार है. तय हुआ कि गांव का प्राकृतिक पर्यटन स्थल 15 अक्टूबर से आम जनता के लिए खोला जाएगा. पर्यटन स्थल के सुचारू संचालन और प्रबंधन के लिए गश्त करने वाली टीम एवं सुरक्षा टीम के सदस्यों को पहचान स्वरूप शर्ट भी वितरित किए गए.
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
उत्तराखंड में 8 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट!
बिहार के विकास और कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे : सम्राट चौधरी
गुप्तांगों में खुजली को न करें नजरअंदाज, आयुर्वेद से जानें कारण और बचाव
सीजेआई के साथ हुए दुर्व्यवहार से हर भारतीय आहत है: सुधांशु त्रिवेदी
दुनिया का सबसे महंगा नमक मिलता हैं` यहां, भाव जानकर ही उड़ जाएंगे आपके होश