– इंदौर जिले में करीब 100 शिविरों के आयोजन, अब तक एक हजार ने लिया छूट का लाभ
भोपाल, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh शासन द्वारा लागू बिजली बकाया बिलों की समाधान योजना के लिए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रभावी तैयारी कर अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को छूट दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक कंपनी के अधीन एक हजार उपभोक्ताओं ने छूट का लाभ लिया हैं, इन उपभोक्ताओं को करीब तेरह लाख की छूट की पात्रता रही, कंपनी को 83 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. कंपनी क्षेत्र में 400 से ज्यादा शिविरों की तैयारी की गई है.
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि इंदौर शहर में 60 और इंदौर ग्रामीण सर्कल के अधीन करीब 40 शिविरों का संचालन क्रमशः किया जाएगा.इसी तरह देवास जिले में 100, उज्जैन जिले में 60, धार में 50, शाजापुर में 22, आगर में 11 शिविर लगेंगे. अन्य जिलों, विद्युत कंपनी वृत्त के अधीन भी जोन, वितरण केंद्र में समाधान योजना अंतर्गत शासन के आदेश पर एकमुश्त बकाया राशि और किश्तों में बकाया राशि जमा करने पर पात्रतानुसार छूट देने के लिए शिविरों का संचालन प्रभावी रूप से होगा.
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर योजना के लिए पोस्टर, बैनर, वाट्सएप, वीडियो, ऑडियो के माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है. शासन द्वारा लागू तीन माह से अधिक के बकाया बिलों के लिए समाधान योजना में बकायादारों के राशि जमा करने पर मौजूदा सरचार्ज 50 से 100 फीसदी तक पात्रतानुसार दिया जा रहा हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

आज गाबा में आर-पार की जंग, भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सीरीज हराने का मौका, जानें इस मुकाबले में कैसी होगी पिच

What Is Atal Canteen Scheme Of Delhi In Hindi: क्या है अटल कैंटीन और यहां कितने में मिलेगा भोजन?, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार इस तारीख से शुरू करेगी योजना

400 कैमरे खंगाले, 500 गाड़ियों पर नजर, नोएडा में सिर कटी लाश का फिर भी नहीं लगा सुराग, 7 टीमें और लगीं

क्या है AMSS सिस्टम, कैसे करता है काम? जाने किन तकनीकी खराबियों से हजारों उड़ानें हुईं देरी का शिकार?

सीज वाहनों के लिए बनेगा नया यार्ड, परिवहन विभाग को मिलेगी बड़ी राहत





