हाथरस, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हाथरस जनपद में सादाबाद काेतवाली में कार्यरत चाैकीदार ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली. sunday काे सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की.
सादाबाद काेतवाल ने बताया कि गांव वेदई में रहने वाला प्रेमपाल (52) थाने में चाैकीदारी करता था. आज सुबह चाैकीदार के परिजनाें से सूचना
मिली कि उसका शव घर पर पंखे से फंदे के सहारे लटक रहा है.जानकारी मिलते ही थाना पुलिस माैके पर पहुंची और शव काे फंदे से नीचे उतारकर
पूछताछ की.
काेतवाल ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक चाैकीदार का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनकी पत्नी मायके में रह रही थीं. दो दिन पहले प्रेमपाल अपनी पत्नी को मायके से वापस बुलाने गए थे, लेकिन उन्होंने आने से इनकार कर दिया. इसी बात से आहत होकर चाैकीदार बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी. गांव के प्रधान मोहित चौहान और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और परिवार लाेगाें से पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: शतक से चूके इमाम-उल-हक, मसूद-रिजवान-आगा की फिफ्टी, पाकिस्तान का स्कोर 313/5
पश्चिमी दिल्ली में 'जनरल गश्त' अभियान, हथियार और वाहन बरामद, 8 अपराधी गिरफ्तार
सीट शेयरिंग पर बोले एनडीए के सहयोगी दल, 'बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार'
अमीषा पटेल ने शेयर की ऋतिक रोशन और सुजैन खान के साथ पुरानी फोटो, दोस्ती को किया याद
बिहार चुनाव: एनडीए की सीटों का हुआ बंटवारा, बीजेपी और जेडीयू इतनी सीटों पर उतारेंगी उम्मीदवार