-मौके का फायदा उठाकर तस्कर हुए फरार
पूर्वी चंपारण,17 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
एसएसबी 71वीं वाहिनी के जवान व जीतना थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर 15.6 किलोग्राम नशीली पदार्थ गांजा जब्त किया है। उक्त कारवाई जीतना थाना क्षेत्र के झाझरा गांव के समीप की गई है।
एसएसबी कमांडेन्ट प्रफुल कुमार ने इसकी जानकारी देते बताया कि एसएसबी को सूचना मिली थी कि बरहरवा के कार्य क्षेत्र सीमा स्तंभ संख्या 362/18 के नजदीक नेपाल की तरफ से छिपाकर गांजा लाया जा रहा है,जिसके बाद जवानो की टीम ने सतर्कता बरतनी शुरू की।
एसएसबी को देखकर तस्कर बोरे में रखे गांजा छोड़ कर नेपाल की तरफ भाग निकले। उक्त बोरे से कुल वजन 15.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। सशस्त्र सीमा बल के स्पेशल नाका टीम ने बरामद गांजा जब्त कर जीतना थाना को सौंप दिया है।
जीतना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
Maruti से Tata तक, ये गाड़ियां हो जाएंगी सस्ती, इतनी घटेगी कीमत
शादी के बाद Google पर ऐसी चीजें सर्च करती हैंˈ नई नवेली दुल्हनें जानकर नहीं होगा यकीन
भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर की वैल्यू 2030 तक 800 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान : रिपोर्ट
राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर अराजकता फैलाते हैं: केशव प्रसाद मौर्य
सचिन नाग : पैसा जुटाकर ओलंपिक खेलने वाले तैराक, जिन्होंने एशियन गेम्स में रचा इतिहास