जयपुर, 5 मई . जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित रंगरीत कला महोत्सव में पारंपरिक चित्रकारी का लालित्य कला प्रेमियों को देखने को मिल रहा है. सोमवार को ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने महोत्सव में शिरकत कर कलाकारों के हुनर और जवाहर कला केन्द्र के प्रयास को सराहा. इस मौके पर उन्होंने कला शिविर में चित्रों को तैयार कर रहे कलाकारों से मुलाकात की और कहा कि, “देश के हर कोने से आए कलाकारों की कला देखकर मैं अत्यंत प्रभावित हुई हूं. यह कलाकार पारंपरिक कला को समकालीन रूप देकर अद्भुत कार्य कर रहे हैं.“
इस दौरान केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने उन्हें जेकेके के विभिन्न सांस्कृतिक व कलात्मक स्थलों का भ्रमण कराया और उनकी विशेषताओं की जानकारी दी और केंद्र के सांस्कृतिक योगदानों और उसकी गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से बताया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने केंद्र के रंगायन व कृष्णायन सभागार, मध्यवर्ती, शिल्पग्राम, पुस्तकालय व कला दीर्घा का भ्रमण किया और यहां की स्थापत्य व सुविधाओं की सराहना की.
—————
You may also like
भारत-पाक तनाव पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, मध्यस्थता को तैयार, सैन्य टकराव से बचें
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में एक दशक से बंद आइस रिंक का लोकार्पण
नया एयरपोर्ट बनाने के मामले में चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश
प्रेमी जोड़े को सुरक्षा देने के निर्देश
राजस्थान में लव जिहाद का नया मामला: दो हिंदू लड़कियों की शादी की इच्छा