काेटा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनकी वस्तुओं की देखरेख के प्रति पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल का रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) लगातार संवेदनशीलता का परिचय दे रहा है. “ऑपरेशन अमानत” अभियान के तहत आरपीएफ पोस्ट कोटा ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन संख्या 12904 एक्सप्रेस में यात्रियों द्वारा भूलवश छोड़े गए दो बैगों को सुरक्षित रूप से उनके स्वामी तक पहुंचाया.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि आरपीएफ कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या 12904 एक्सप्रेस के कोच क्रमांक एस–02 की सीट संख्या 31 पर एक यात्री का पिट्ठू बैग और एक जिम बैग रह गया है. सूचना मिलते ही आरपीएफ कंट्रोल रूम कोटा ने “रेल मदद” प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार्रवाई प्रारंभ की. ट्रेन के कोटा स्टेशन पहुँचते ही आरपीएफ के प्रधान आरक्षक महेन्द्र मीणा ने संबंधित कोच की तलाशी ली, जिसमें दोनों बैग सुरक्षित बरामद कर लिए गए.
दोनों बैगों को आरपीएफ पोस्ट कोटा में जमा कर लिया गया और यात्री से संपर्क स्थापित किया गया. सूचना मिलने पर यात्री के भाई अंकुश कुमार जैन (दिल्ली निवासी) कोटा पहुंचे. आरपीएफ अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों बैग खोले गए, जिनमें कपड़े और जिम का सामान सुरक्षित पाया गया.
उप निरीक्षक अंबेश कुमार गौतम द्वारा सत्यापन के उपरांत, गवाहों की मौजूदगी में दोनों बैगों को सुपुर्दगी नामे के तहत यात्री के भाई को सौंप दिया गया. बरामद वस्तुओं की कुल कीमत लगभग पंद्रह हजार रुपये आंकी गई.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like

कैनबरा में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड? आखिरी बार जब खेले थे तो कंगारुओं के पसीने छूट गए थे

फांसी के इंतजार में काटी 12 साल की जेल, बरी होने पर मांगा मुआवजा

राफेल से टक्कर लेने वाला चीनी J-10C लड़ाकू विमान खरीदेगा ये मुस्लिम देश! समझौते के बाद भी तुर्की को देगा धोखा? टेंशन में खलीफा

बोल्डनेसˈ की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक﹒

रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया JE 2025 के लिए अधिसूचना, 2570 पदों पर आवेदन करें




