यमुनानगर, 28 मई . थाना सदर यमुनानगर क्षेत्र के गांव ताजकपुर में बीती 19-20 मई की रात को यूरिया खाद के एक गोदाम पर होमगार्ड व सुरक्षा गार्ड को घायल कर वहां रखे यूरिया खाद के 120 बैग की लूट के मामले में अपराध शाखा-2 की टीम ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने इन आरोपियों से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा रौंद, ट्रैक्टर ट्रॉली व पिकअप बरामद की है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बुधवार को अपने कार्यालय में बताया कि गांव ताजकपुर में 19-20 मई की रात को डेढ़ दर्जन बदमाशों ने हमला कर यूरिया खाद के गोदाम पर ड्यूटी दे रहे एक होमगार्ड और सुरक्षा कर्मी को घायल कर वहां से 120 बैग खाद के लूट कर फरार हो गए थे. जिनको लेकर पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी.
अपराध शाखा -2 की टीम ने इस लूट के मुख्य आरोपी नफीस निवासी टोडरपुर को गिरफ्तार किया. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. नफीस के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है. नफीस के बाद इन सभी को मंगलवार को पकड़ा गया था. इसमें अन्य आरोपी मासूम, शाहिद, आशिक, शोएब, कुर्बान, मुनव्वर और कुर्बान आदि शामिल है. इन आरोपियों से एक देसी कट्टा, एक जिंदा रौंद, एक ट्रैक्टर ट्रॉली व पिकअप बरामद की गई है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
शादी के 27वें दिन ही लुट गया दूल्हा! नींद की गोली खिलाकर दुल्हन ने जो किया, न्याय के लिए थाने पहुंचा पीड़ित, जानें
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: लूना और इलेक्ट्रा के बीच टकराव
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा का उच्चतम स्तर
सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें