सुन ले बेटा पाकिस्तान बाप है तेरा हिंदुस्तान:अनुराग संत
प्रयागराज,07 मई . केन्द्र की मोदी सरकार साहसिक निर्णय लेने वाली सरकार है. सभी भारतवासी सरकार का निर्णय सुनने के लिए आशा भरी दृष्टि से प्रधानमंत्री की ओर देख रहे थे. अब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया है. यह बात बुधवार को भाजपा नेता पवन श्रीवास्तव ने कही.
भाजपा नेता अनुराग संत ने कहा कि अभी यह ऑपरेशन अधूरा है आतंकी के आका मारे जाएंगे तब पूरा होगा. उन्हाेंने देश के जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की पूरा देश आपके साथ है और आपके जज्बे को सलाम करता है.
उन्होंने पाकिस्तान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अबे सुन ले पाकिस्तान तेरा बाप हिंदुस्तान है.
इसी कड़ी में महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में बाबा चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को प्रतीकात्मक रूप से प्रयागराज की प्रसिद्ध दही जलेबी खिलाते हुए जश्न मनाया.
महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम में धर्म पूछ कर 26 हिंदुओं की हत्या की गई थी. देश के संरक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने धर्म का निर्वाह करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और इस्लामी आतंकवादियों को जड़ से मिटाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रहे हैं उन्होंने ऑपरेशन के स्तर पर और कूटनीतिक स्तर पर भारत की जीत बताया.
उक्त अवसर पर भाजपा नेता अनुराग संत, पार्षद नीरज गुप्ता, विनोद सोनकर, सोनू सोनकर, संदीप चौहान, कुशाग्र श्रीवास्तव, आकाश कुमार, गौरीश आहूजा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
LIC: रिटायरमेंट के लिए आप भी ले सकते हैं एलआईसी की ये नई स्किम, मिलेगी इतनी पेंशन की....
बोमन के बाद 'तन्वी द ग्रेट' में जैकी श्रॉफ की एंट्री, अनुपम ने दिखाई 'ब्रिगेडियर जोशी' की झलक
धोनी अभी भी सीएसके के अहम खिलाड़ी, उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल : संजय बांगड़
'ऑपरेशन सिंदूर' पर उदित राज और पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर भड़के शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस से पूछ डाले कई सवाल
एयरस्ट्राइक के बाद फूटा पाकिस्तानी एंकर का गुस्सा, टीवी पर रोया दुखड़ा