जालौन, 16 मई . जालौन जिले की प्रतिभाएं अब क्षेत्रीय सीमाओं को लांघकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं. इसी कड़ी में शहर के मोहल्ला बघौरा निवासी गायक कलाकार नीरज कुमार आर्या द्वारा हाल ही में तैयार किया गया बुंदेली एलबम ‘बुंदेलखंड का राजाबाबू’ इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. एलबम को 10 मार्च को यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं 8 हजार से अधिक इंस्टाग्राम रीलें भी इस पर बनाई जा चुकी हैं.
नीरज कुमार आर्या ने बताया कि एलबम पूरी तरह से स्थानीय कलाकारों के सहयोग से तैयार किया गया है. इसमें उन्होंने खुद गीत लिखे और गाए हैं. उनके साथ नवीन शिक्षण संस्थान के सहायक अध्यापक महेंद्र कुमार दिवाकर, श्रद्धा राजपूत, राजा बाबू, टिंकू मौखरी, संजू बाबा, मानसिंह कारामाती और आरिस अली जैसे जनपद के ही कलाकारों ने अभिनय कर एलबम को जीवंत बना दिया. एलबम का प्रमुख गीत अब ये गाड़ी न रुक रई, जालौन जिले में धुक रई… युवाओं में खासा लोकप्रिय हो रहा है. ग्राम टीकर निवासी श्रद्धा राजपूत ने इसमें मुख्य महिला भूमिका निभाई है, जबकि संगीत संयोजन मिहिर यादव द्वारा किया गया है.
करीब दस वर्षों से कला क्षेत्र में सक्रिय नीरज आर्या इन दिनों फूलन देवी पर बन रही एक फिल्म में भी अहम किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एलबम को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते इसका अगला भाग भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
‘राजाबाबू’ एलबम की सफलता ने न सिर्फ जिले के कलाकारों को मंच दिया है, बल्कि बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत को भी नई पहचान दिलाई है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
Petrol-Diesel Price: राजस्थान सहित देश के महानगरों में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल का भाव, जान ले आप भी
अवनीत कौर बोलीं- 'मिशन इम्पॉसिबल' स्टार टॉम क्रूज़ ने घास पर चलने में की मेरी मदद, ड्रेस की वजह से थी दिक्कत
1965-71 की जंग की तरह 2025 में भी दिखा 'युद्ध वाली देवी' का चमत्कार, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
बेटा-बहू हो तो ऐसी… पहले रोहित फिर मां का हाथ थामे चलती रहीं रितिका, इसे कहते हैं संस्कार
ओडिशा के अलग-अलग जिलों में गिरी आकाशीय बिजली, आए दस लोगों की मौत