जौनपुर,10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तेजीबाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार को गलत इंजेक्शन लगाने से 8 वर्षीय युग यादव की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक देवी प्रसाद गुप्त को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. परिजनों की शिकायत पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हैदरपुर गांव निवासी शिवपूजन यादव के बेटे युग को सुबह करीब आठ बजे पेट में तेज दर्द हुआ था. पिता उसे डॉक्टर भोला सिंह उर्फ अजय के पास ले गए, जिन्होंने उसे देवी प्रसाद गुप्त के मेडिकल स्टोर पर दवा लेने भेजा.
मेडिकल स्टोर संचालक देवी प्रसाद ने युग को दवा के साथ दो इंजेक्शन लगाए. घर पहुंचने पर बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे जौनपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही युग की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया. शाम को परिजन शव लेकर मेडिकल स्टोर पहुंचे और प्रदर्शन किया. उन्होंने तेजीबाजार थाने में मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराई.शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद जब परिजन शव लेकर घर पहुंचे, तो उन्होंने दोबारा हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मेडिकल स्टोर संचालक को वरचौली नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे का विसरा फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, विसरा की जांच के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा. इस मामले पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घटना के संबंध में सभी तथ्यों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. साथ ही, मेडिकल स्टोर की वैधता और संचालक की चिकित्सीय योग्यता व लाइसेंस की स्थिति की भी जांच के आदेश दिए गए हैं.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
भारत बनाम वेस्टइंडीज : गिल-जायसवाल ने लगाए शतक, टीम इंडिया की पहली पारी 518/5 पर घोषित
आईपीयू के मेडिकल एवं नर्सिंग प्रोग्राम में दाखिले के लिए 12 अक्टूबर तक पंजीकरण का अवसर
भाजपा सांसद खगेन मुर्मू को 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा मिली
क्या उठने-बैठने और सीढ़ियां चढ़ने में आपके घुटने` जवाब दे रहे हैं? अगर हाँ तो इस पोस्ट को इग्नोर करने की गलती मत करना.
Government Scheme: अटल पेंशन योजना के फॉर्म में अब हो गया है ये बदलाव, सरकार ने इस कारण उठाया कदम