इस्लामाबाद, 01 मई . पाकिस्तान के बालाकोट की काघन घाटी में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सैफुल मलूक झील को छह महीने बंद रहने के बाद पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है. राजकुमार सैफुल मलूक और परी बदीउल जमाल की रोमांटिक किंवदंती से जुड़ी यह झील प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, पिछले साल नवंबर में भारी बर्फबारी के कारण झील की ओर जाने वाली सड़क बंद कर दी गई थी. अब इसे साफ कर यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. अब पर्यटक एक बार फिर झील के आसपास बर्फ से ढके नजारों का आनंद ले सकेंगे. बालाकोट पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के मनसेहरा जिले में स्थित है. बालाकोट इस्लामाबाद से लगभग 190 किलोमीटर, जम्मू-कश्मीर के उरी से 81 किलोमीटर और नियंत्रण रेखा से 50 किलोमीटर दूर है.
पर्यटन सलाहकार जाहिद चानजेब और काघन विकास प्राधिकरण के महानिदेशक शब्बीर खान कहना है कि भारी मशीनरी की मदद से सड़क को साफ कर झील तक जाने का मार्ग बहाल कर दिया गया है. मुल्क के बाकी हिस्सों में गर्मी का प्रकोप है, मगर यहां का मौसम सुहावना है. झील के खुलने से सैकड़ों स्थानीय जीप चालकों के लिए आजीविका के अवसर मिलने की भी उम्मीद है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
मुंबई इंडियंस ने चोटिल विग्नेश पुथुर की जगह रघु शर्मा को किया शामिल
नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
मासूम लेकिन बुद्धिमान… पूजा हेगड़े ने बताया, कैसी है 'रेट्रो' की 'रुक्मिणी'
पहलगाम हमले को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
श्रमिक वर्ग के प्रति अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं सरकारें: मायावती