नई दिल्ली, 30 अप्रैल . केन्द्र सरकार ने मेघालय के मावलिंग्खुंग से असम के पंचग्राम तक 166.80 किमी लंबे ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर (एनएच-6) की मंजूरी दे दी है. परियोजना मेघालय में 144.80 किमी और असम में 22.00 किमी शामिल है. परियोजना की कुल पूंजी लागत 22,864 करोड़ रुपये आंकी गई है.
परियोजना प्रमुख परिवहन मार्गों जैसे एनएच-27, एनएच-106, एनएच-206 और एनएच-37 के साथ एकीकृत होगी. इससे गुवाहाटी, शिलांग, सिलचर, डिएंगपासोह, उमलुंग, फ्रमर, ख्लियरियात, रताचेरा, उमकियांग और कलैन को निर्बाध कनेक्टिविटी मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने उक्त फैसले को मंजूरी प्रदान की. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बुधवार को फैसले की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह योजना न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगी, जिससे उद्योगों का विकास होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना पूर्वोत्तर भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है.
सरकार के अनुसार इससे गुवाहाटी से सिलचर जाने वाले ट्रैफिक के लिए सेवा स्तर में सुधार होगा. त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और असम के बराक घाटी क्षेत्र से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स दक्षता में वृद्धि होगी. मेघालय में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. पूर्वोत्तर के दर्शनीय स्थल आपस में जुड़ेंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, दूल्हा और ससुराल वाले सदमे में 〥
कुछ दिनों में कर्क राशि में आ रहे शुक्र अचानक चमकने वाला इन राशियों का भाग्य, मिलने वाला हैं खजाना
ई-क्रिकेट लीग में शामिल होने पर सारा तेंदुलकर ने कहा- 'क्रिकेट मेरे डीएनए में है'
बहराइच में योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन : भारत-नेपाल सीमा पर अतिक्रमण पर कार्रवाई तेज
महाराष्ट्र : संजय निरुपम का कांग्रेस पर तंज, पार्टी का नाम 'पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस' कर देना चाहिए