Next Story
Newszop

हिसार : चारों तरफ जलमग्न हुई फसलें, किसानों को मुआवजा दे सरकार : संदीप धीरणवास

Send Push

क्षेत्र में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद किसानो ने की मुआवजे

की मांग

हिसार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलेभर में पिछले सप्ताह से लगातार हो रही बारिश,

ड्रेन टूटने और नहरे टूटने से किसानो को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की मूंग, ग्वार,

कपास, धान, सब्जियां सहित अन्य फसलों में लगातार पानी ठहराव से फसलें खराब हो गई है।

अखिल भारतीय किसान सभा प्रधान व जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरणवास ने रविवार काे मांग

की है कि प्रदेश सरकार किसानों की फसलों के भारी नुकसान को देखते हुए क्षतिपूर्ति पोर्टल

खोलकर किसानो के नुकसान की भरपाई करे। किसानों की फसलों में लगातार पानी ठहराव से भारी

नुकसान हुआ है प्रदेश सरकार किसानो को 50 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा दे व स्पेशल

गिरदावरी करवाई जाये। किसान सभा सचिव बलराज बिजला ने बताया कि पोर्टल बंद होने के कारण

550 इंतकाल लंबित है। प्रदेश सरकार इंतकाल पोर्टल सुचारु करे जिससे किसानो के कार्य

बाधित न हो। संदीप धीरणवास, बलराज बिजला, रघुबीर, बदरी, रमेश, नवीन नंबरदार, कृष्ण

गावड़, विजय भाम्भू सहित ने किसानो ने चेतावनी दी कि अगले सप्ताह में सरकार पोर्टल चालू

करे और स्पेशल गिरदवारी से नुकसान आंकलन कर किसानो को मुआवजा प्रदान करे अन्यथा हम

किसान बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे।

हर रोज टूट रही ड्रेन

प्रधान संदीप धीरणवास ने बताया कि जिले में घघ्घर मल्टीपर्पज ड्रेन रोजाना

टूट रही है। इसी सप्ताह में दो बार शाहपुर, चुली व गंगवा में टूट चुकी है। पातन, टोकस,

मुकलान आर्यनगर सहित अन्य क्षेत्र में ड्रेन ओवरफ्लो चल रही है जिससे आसपास के 500

एकड़ से अधिक क्षेत्र में पानी ठहरा हुआ है। क्षेत्र में कबीर, बालसमंद व सरसाना माइनर

नहर भी टूट चुकी है जिससे किसानो की पकी पकाई फसल नष्ट हुई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now