जौनपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जाैनपुर जिले से sunday की देर रात बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में चारपाई पर साे रहे एक युवक को अज्ञात लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. घटना में युवक लगभग 50 प्रतिशत जल गया है और झुलसी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस पूरी घटना की छानबीन कर रही है.
बक्शा थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने साेमवार काे बताया कि बेलापार गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव का वाहन चालक पुत्र विनोद कुमार यादव (30) बीती रात नौपेड़वा बाजार के पीछे नहर किनारे स्थित अपने घर के टीनशेड के नीचे चारपाई पर सो रहा था. परिजनों का आरोप है कि लगभग ढाई बजे रात्रि अज्ञात लोग टीनशेड के नीचे चारपाई पर साे रहे बेटे के पास पहुंचे और उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी. चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाकर बेटे काे नौपेड़वा सीएचसी ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक विनोद के शरीर का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा जल गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की गई.
थानाध्यक्ष का कहना है कि जिस चारपाई पर युवक साे रहा था वह सुतली की है और उसके नीचे से आग लगी प्रतीत हाे रही है. झुलसे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है और न ही किसी पर कोई आरोप लगाया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.—————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

किम और ट्रंप की मुलाकात के लिए एपीईसी का मंच एक अच्छा मौका है : दक्षिण कोरिया

केरल: पीएम श्री विवाद पर सीपीआई की सीएम विजयन से मुलाकात, पार्टी बोली, ' बातचीत अच्छी रही, लेकिन मामला सुलझा नहीं'

इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं हार्ट` अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने अप्रैल-सितंबर छमाही में दर्ज की मजबूत ग्रोथ, एडजस्टेड पीएटी 42 प्रतिशत बढ़ा

भारत के 'दुश्मन' जाकिर नाइक का स्वागत करने को बांग्लादेश तैयार, आखिर वहां चल क्या रहा है?




